{"_id":"6842f318194b22264607cbbd","slug":"video-bahraich-video-10-ghata-sa-paugdha-para-btha-tathaaa-bhara-sakhaya-ma-garamanae-va-vana-tama-majatha-2025-06-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Bahraich: 10 घंटे से पेड़ पर बैठा तेंदुआ, भारी संख्या में ग्रामीण व वन टीम मौजूद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Bahraich: 10 घंटे से पेड़ पर बैठा तेंदुआ, भारी संख्या में ग्रामीण व वन टीम मौजूद
शिवपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटवा के मजरा मुरव्वनपुरवा गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने पापुलर के पेड़ पर तेंदुए को बैठे देखा। तेंदुआ देख राहगीर सहम गए और भागकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंचे और वन टीम को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी नानपारा पीयूष श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू किया।
घंटो चले रेस्क्यू अभियान में वन टीम विफल रही और तेंदुआ ग्रामीण आजाद के खेत में लगे पापुलर के पेड़ पर डटा रहा। ग्रामीण व वनकर्मी शोर मचाते रहे लेकिन तेंदुए पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इस दौरान वन विभाग पर खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए। वन टीम ने तेंदुए को रेस्क्यू करवाने के लिए, जिस पेड़ पर तेंदुआ बैठा था, उसे कटवा दिया। इससे तेंदुआ नीचे गिर गया, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ और तेंदुआ दूसरे पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया।
इस दौरान एक बार फिर ग्रामीणों व वन टीम में तीखी नोकझोक हुई। लगभग 10 घंटे से जारी रेस्क्यू अभियान के दौरान तेंदुए को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक नानपारा प्रतिनिधि अमन वर्मा भी मौके पर पहुंचे। वन टीम तेंदुए को जल्द रेस्क्यू करने का आश्वासन कर रही है। वहीं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमे हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।