{"_id":"67c43c3655c99cef94053d43","slug":"late-night-a-woman-sdop-arrived-with-her-daughter-to-seize-liquor-worth-lakhs-harda-news-c-1-1-noi1224-2682606-2025-03-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Harda: देर रात लाखों की शराब जब्त करने बेटी को साथ लेकर पहुंची महिला एसडीओपी, अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Harda: देर रात लाखों की शराब जब्त करने बेटी को साथ लेकर पहुंची महिला एसडीओपी, अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा Published by: हरदा ब्यूरो Updated Sun, 02 Mar 2025 05:14 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी थाना अंतर्गत लाखों रुपए की शराब ले जा रहे वाहन को पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दरअसल हाइवे पर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने डाक पार्सल लिखे एक वाहन को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उससे तस्करी कर एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाई जा रही शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब 23 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। बता दें कि, यह हरदा जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमे इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त हुई है।
हरदा जिले से गुजर रहे इंदौर-बैतूल हाईवे पर पेट्रोलिंग के दौरान टिमरनी थाना पुलिस ने एक आइशर ट्रक को रोककर तलाशी ली। इसमें से 361 पेटियों में रखी कुल 4332 शराब की बोतल जब्त की गई। इस दौरान गाड़ी में बैठे ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ में मालूम चला कि यह शराब धार जिले से महाराष्ट्र की तरफ ले जाई जा रही थी। हालांकि इसके परिवहन से जुड़े हुए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने लाखों रुपए की शराब के साथ ही आयशर वाहन को भी जब्त कर लिया।
बेटी को साथ लेकर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस अधिकारी
इस पूरी कार्रवाई में सबसे खास बात यह रही की पेट्रोलिंग कर रही महिला एसडीओपी अपनी नन्ही बच्ची को भी साथ में लेकर पहुंची थी। एसडीओपी आकांक्षा तलया जुड़वा बेटियों की मां है। कार्रवाई के दौरान उन्होंने एक बेटी को घर पर सुलाया और दूसरी को, जो सो नहीं पा रही थी, इसीलिए वे उसे गोद में लेकर पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें अवैध शराब की सूचना मिली। ऐसे में वह अपनी नन्ही बेटी को साथ लेकर ही कार्रवाई करने पहुंच गई।
धार से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे थे ओडिशा
इधर हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि शनिवार रात करीब ढाई बजे टिमरनी थाना पुलिस हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान एक वाहन संदिग्ध हालात में दिखा। जिसके बाद पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवानों ने इसकी सूचना एसडीओपी आकांक्षा तलया को दी। महिला एसडीओपी आकांक्षा तलया और टीआई रोशनलाल भारती ने सुंदरम होटल के पास डाक पार्सल लिखे ट्रक को रोका और ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ की। तो दोनों ने बताया कि वे धार से अंग्रेजी शराब लेकर ओडिशा जा रहे थे। लेकिन उनके पास शराब परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं जब्त शुदा शराब की कीमत लगभग 23 लाख रुपये एवं कंटेनर की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।