{"_id":"67c3e0922fab74a276074996","slug":"video-amatha-ma-nal-ma-mal-yavaka-ka-lsha-gharaval-bl-hataya-ka-gaii","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अमेठी में नाले में मिली युवक की लाश, घरवाले बोले- हत्या की गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अमेठी में नाले में मिली युवक की लाश, घरवाले बोले- हत्या की गई
यूपी के अमेठी में एक युवक का शव गांव के बाहर नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय संतोष पुत्र मंगल निवासी ग्राम राजाका पुरवा, मजरे बारकोट, थाना मोहनगंज के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि संतोष शाम के समय घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने गांव के बाहर नाले में उसका शव पड़ा देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। शव के पास से मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि संतोष की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया। मृतक के भांजे ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि संतोष को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।