मध्यप्रदेश के हरदा जिले में जिला अस्पताल परिसर में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान हरिभजन उर्फ हरिप्रसाद (45) के रूप में हुई है, जो शुक्ला कॉलोनी के शंकर मंदिर के पास का निवासी था।
31 दिसंबर की रात की घटना
पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर की रात जिला अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। अस्पताल के वार्डबॉय ने शव को डॉक्टरों को दिखाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। अगले दिन पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जांच में सामने आए अहम सुराग
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई रोशनलाल भारती ने बताया कि मृतक हरिप्रसाद अक्सर जिला अस्पताल परिसर के आसपास ही रहता था। जांच और पूछताछ के दौरान पता चला कि 31 दिसंबर की रात रुपयों को लेकर हरिप्रसाद का चेतराम उर्फ राम बंजारा से विवाद हुआ था। चेतराम प्रज्ञा नगर का निवासी है और पन्नी बीनने का काम करता है।
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी कांड: भागीरथपुरा में बेटी के घर रुकी महिला ने भी तोड़ा दम, 18वीं मौत ने प्रदेश को चौंकाया
मामूली विवाद से हुई मारपीट
पुलिस के मुताबिक, रुपयों को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते झगड़े में बदल गया। दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसमें हरिप्रसाद को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक एक-दूसरे को पहले से जानते थे।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पुष्टि
जांच के दौरान पुलिस ने अस्पताल परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में आरोपी चेतराम मृतक के साथ मारपीट करता हुआ साफ दिखाई दिया। वीडियो साक्ष्य और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।