हरदा में मोहित हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फैजान, हमर और वासिफ नामक तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। तीनों पर बीते दिनों मोहित नामक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप है। घटना के बाद घायल मोहित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों एवं हरदा के निवासियों में आरोपियों के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें-
मंदिर में पकड़ाया जीशान, नाम बदलकर घुसा, हिंदू लड़कियों को फंसा रहा था, अश्लील वीडियो भी मिले
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और आज जिला अस्पताल से सिटी कोतवाली तक पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान पुलिस ने संदेश दिया कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों को जनता के बीच लाकर पुलिस ने यह सख्त संदेश दिया कि हरदा में अपराध करने वालों की अब खैर नहीं। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाई। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।
ये भी पढ़ें-
झिरपा में पत्नी की हत्या कर रीवा भागा आरोपी पति, 12 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी एवं उनके मकानों को तोड़े जाने को लेकर मृतक के परिजनों ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के मकानों को तोड़ने की मांग भी की थी। मृतक के परिजनों ने हरदा में चार घंटे धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस ने सभी को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त किया था। इस सबंध में प्रहलाद मस्कोल, टीआई सिटी कोतवाली ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को मोहित के हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। हत्याकांड के मामले में पुलिस और भी जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ सारे सबूतों को जुटाया जा रहा है। आज आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराया गया है। पकड़ाये गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।