सिराली थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान ग्राम नहली कला स्थित सियानी नदी गऊघाट पर अवैध बजरी उत्खनन और परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं। पुलिस ने सभी ट्रॉली को मौके से जब्त कर थाने में खड़ा कराया।
ये भी पढ़ें: Indore News: 23 नवंबर से इंदौर में शुरू होगी आर्मी भर्ती, 15 जिलों के युवा आजमाएंगे किस्मत
गश्त के दौरान नदी किनारे संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां बजरी से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से परिवहन करती मिलीं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर लिया।
खनिज अधिनियम के तहत सिराली थाने में सुमित राजपूत, हिमांशु पाटील, विष्णु सोलंकी और नितिन सोलंकी सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।