हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की जान चली गई। यह हादसा ग्राम जामली के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक सड़क किनारे स्थित एक खेत में जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने और पूरी रात ठंड में पड़े रहने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
काम से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक सोमवार शाम हरदा से हम्माली का काम समाप्त कर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में एक मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वे दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसा शाम के समय हुआ, लेकिन अंधेरा और सुनसान इलाका होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी और दोनों घायल अवस्था में रातभर खेत में पड़े रहे।
खेत मालिक ने दी पुलिस को सूचना
मंगलवार सुबह खेत मालिक जब अपने खेत की ओर गया, तो उसने बाइक और दो युवकों के शव पड़े देखे। इसके बाद उसने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसआई संजय ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मोबाइल से हुई मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों के पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से उनके परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। मृतकों की पहचान ग्राम काकड़दा निवासी रेवाशंकर पिता रामभरोस कलम (26) और करनपुरा निवासी मुकेश उर्फ गुलकेश पिता रामकरण कलम (24) के रूप में हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित पानी कांड: भागीरथपुरा में बेटी के घर रुकी महिला ने भी तोड़ा दम, 18वीं मौत ने प्रदेश को चौंकाया
गर्भवती पत्नी पर टूटा संकट
बताया गया है कि रेवाशंकर कलम की शादी दो वर्ष पूर्व पुनासा के पास ग्राम डाबर में हुई थी और उनकी पत्नी वर्तमान में गर्भवती हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक और गम का माहौल व्याप्त है।
पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क पर मौजूद मोड़ को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।