जबलपुर में जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक व्यक्ति अचानक जमीन पर गिर गया। हार्ट अटैक आने के कारण उसे तत्काल सीपीआर देते हुए अस्पताल ले जाया गया। जहां, डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
जनकारी के अनुसार, गोरखपुर थाना अंतर्गत कटंगा चौक स्थित एक जिम में यतीष सिंघई (52) रोजाना सुबह एक्सरसाइज करने आते थे। शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे वे रोजाना की तरह एक्सरसाइज कर रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े। जिम ट्रेनर और अन्य साथी तत्काल मदद के लिए पहुंचे और उन्हें सीपीआर देना शुरू किया। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए भंडारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई। गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल का कहना है कि ऐसी किसी घटना की जानकारी न तो जिम संचालक ने दी है और न ही परिजनों द्वारा सूचित किया गया है।
ये भी पढ़ें:
पहले फ्लाइट, फिर दो दिन मालगाड़ी में सफर, अगरतला से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, जानें प्रेम कहानी
कोरोना पीड़ितों का हृदय हुआ कमजोर
जबलपुर मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. आरएस शर्मा का कहना है कि जिम में एक्सरसाइज के दौरान मौत की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इसे रोकने के लिए 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के जिम जाने पर मेडिकल टेस्ट अनिवार्य किया जाना चाहिए। कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की हृदय की मांसपेशियां कमजोर हो चुकी हैं, जिससे उन्हें एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक आने का खतरा अधिक रहता है। इसके अलावा, यदि किसी व्यक्ति में हार्ट अटैक का पारिवारिक इतिहास हो या फिर सीएडी (कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़) जैसी स्थिति हो, तो एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक की संभावना बनी रहती है। डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि सीपीआर देने के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति होना चाहिए और जिम में डीएफ (डिफिब्रिलेटर) मशीन भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:
शिक्षक की शर्मनाक करतूत, स्कूली बच्चों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज