Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Kamal Nath's eyes filled with tears after seeing his family members crying, he said- I don't have
{"_id":"68eb8cfe204effff980e63ee","slug":"kamal-nath-s-eyes-filled-with-tears-after-seeing-his-family-members-crying-he-said-i-don-t-have-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup : परिजनों को रोता देख भर आईं कमलनाथ की आंखें, बोले- मुझमें इतनी हिम्मत नहीं कि इनका सामना..","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup : परिजनों को रोता देख भर आईं कमलनाथ की आंखें, बोले- मुझमें इतनी हिम्मत नहीं कि इनका सामना..
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Sun, 12 Oct 2025 04:44 PM IST
Link Copied
छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीले कफ सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौतों ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे, पूर्व सांसद नकुलनाथ, पीड़ित परिवारों से मिलने परासिया पहुंचे। दोनों नेता बच्चों के परिजनों से मिलते हुए भावुक हो गए।
कमलनाथ ने इस घटना को सरकार की “घोर लापरवाही का परिणाम” बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित दवा की खरीद में गंभीर गड़बड़ी हुई है। “यह कोई साधारण गलती नहीं, बल्कि अपराध है,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने मांग की कि केवल दवा कंपनी ही नहीं, बल्कि इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
परिजनों से बातचीत के दौरान कमलनाथ की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा, “मैं पहले दिन नहीं आ सका क्योंकि मुझमें आप लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं थी। मैं यह दर्द सह नहीं पा रहा था।” उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद करेगी।
कमलनाथ और नकुलनाथ ने उत्सव मैरिज लॉन में मृतक बच्चों की तस्वीरों पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वातावरण गमगीन था। कई परिजन अपने बच्चों को याद कर रो पड़े। मृतक अदनान के परिवार ने बताया कि इलाज के दौरान कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे बच्चा तड़पता रहा।
कमलनाथ ने एक बार फिर सरकार से प्रत्येक परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणाएँ केवल दिखावे की हैं। नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस न्याय की इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी।
दोनों नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि शासन की असंवेदनशीलता का जीता-जागता उदाहरण है — और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, यह संघर्ष जारी रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।