{"_id":"67e93b12100c5738350fae19","slug":"bohra-community-celebrated-eid-on-sunday-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2779906-2025-03-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone : बोहरा समाज की मनी ईद, सैय्यदना साहब और देश के लिए की दुआएं, मजलिस के बाद शिर खुरमे की घुली मिठास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone : बोहरा समाज की मनी ईद, सैय्यदना साहब और देश के लिए की दुआएं, मजलिस के बाद शिर खुरमे की घुली मिठास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 30 Mar 2025 08:29 PM IST
देश और दुनिया भर में बसे बोहरा समाजजनों ने शनिवार को खत्म हुए रमजान माह में एक माह तक रोजा, नमाज, इबादत और खुदा की बंदगी की। इसके बाद देर रात सऊदी अरब में नजर आए ईद के चांद के साथ ही रविवार सुबह से ईद की नमाजों का आहते एहतेमाम किया गया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भी बोहरा समाज के अनुयायियों ने रविवार सुबह हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर का पर्व मनाया। ईद के इस पर्व को लेकर समाज के युवाओं, बच्चों सहित हर वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस दौरान खरगोन में बोहरा समाज जनों संग गुजरात सूरत से ईद मनाने पहुंचे शेख यूसुफ भाई बढवानी वाला ने नगर के बोहरा बाखल स्थित सैफी मस्जिद में ईद का खुत्बा (नमाज) पढ़ाया। जहां ईद की नमाज के बाद खुशी मजलिस हुई। इस दौरान जमात के द्वारा वहां मौजूद समाज जनों को शिर खुरमा खिलाया गया। यहां ईद की मजलिस के दौरान जनाब साहब ने सबसे पहले समाजजनों को ईद की मुबारकबाद पेश की। इसके साथ ही उन्होंने सभी देशवासियों को भी ईद की मुबारकबाद दी। वहीं उन्होंने दुआएं भी कीं। इसमें उन्होंने कहा कि हम बहुत कसूरवार हैं। इसलिए इबादत करने में हमसे कोई कसूर रहा हो तो खुदा हमें माफ कर। ए खुदा तो हमारी इबादत को कबूल फरमा।
इधर समाज के ताहरी हॉल और बुरहानी मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई। जहां ताहेरी हाल में जनाब मुल्ला हुसैन भाई ने और बुरहानी मस्जिद में जनाब शेख हुजैफा भाई सुल्तान ने ईद का खुत्बा पढ़ाया। इसके साथ ही इन सभी जगहों पर धर्मगुरु आलिकदर सैयदना मुफ़्फ़दल सैफ़ुद्दीन साहब की लंबी उम्र और सेहत के साथ ही देश की तरक्की, अमन-चैन, भाईचारा के लिए भी दुआए की गईं। इस मजलिस के अंत मे समाज जनों ने आमिल साहब का हाथ चूमकर उन्हें मुबारकबादी दी। इसके साथ ही समाजजनों में आपस में भी एक दूसरे को गले लगकर और हाथ चूमकर ईद की मुबारकबाद पेश की। बता दें कि, बोहरा समाजजनों ने कल रात से ही ईद की तैयारी शुरू कर दी थी। नए कपड़ों की दमक और शिर खुरमे की महक ने इस माहौल को और भी खुशगवार कर दिया था। ईद को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह भी देखा गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।