Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
VIDEO : Rajput community protested in Faral over controversial comment on Rana Sanga in Pundri, Kaithal
{"_id":"67e8fe70af793a35a30571d7","slug":"video-rajput-community-protested-in-faral-over-controversial-comment-on-rana-sanga-in-pundri-kaithal-2025-03-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल के पूंडरी में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर फरल में राजपूत समाज ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल के पूंडरी में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर फरल में राजपूत समाज ने किया प्रदर्शन
राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर रविवार को फरल गांव के मुख्य बस स्टैंड पर राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला जलाया। समाज के लोगों ने सांसद पर कार्रवाई की मांग की।
यह विरोध सांसद के द्वारा महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर था। विरोध प्रदर्शन कर रहे राजपूत समाज के युवाओं में शामिल बिजेंद्र राणा, संदीप राणा, विक्की राणा, पार्षद मुनीश शर्मा, गौरव शर्मा, सतीश राणा, कार्तिक राणा, रवि राणा, रवि जांगड़ा, कृष्ण राणा, हिमांशु राणा, अभिषेक राणा, मंजीत राणा, महेंद्र राणा, महेंद्र शर्मा, संजू राणा, श्रवण राणा ने बताया कि राणा कुंभा ने सांभर, डीडवाना, मंडोर, नागौर, रणथंभौर, सिरोही, गगरान, अजमेर, मांडलगढ़, आबू, टोडा आदि को अपने साम्राज्य में शामिल किया।
राणा कुंभा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी को हराया। महमूद खिलजी को बंदी बनाकर लाया और छह महीने तक जेल में रखा। उन्होंने बताया कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि हिन्दू ही हिन्दू की बुराई कर रहा है वो भी उस राजा की जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
बता दें कि सांसद ने महाराणा सांगा के बारे में कुछ आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिससे राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों ने इस बयान का विरोध करते हुए अपनी नाराजगी जताई और सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। फरल के युवाओं व पार्षद मुनीष शर्मा ने डीसी के नाम थाना प्रभारी रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।