मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल में उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भर्ती एक गंभीर मरीज ने अचानक गैलरी से कूदने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद गार्ड ने उसे तुरंत पकड़ कर बचा लिया, लेकिन वह मरीज यही नहीं रुका, और लपक कर सीढ़ियों की तरफ़ भागते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंचा। जहां बनी गैलरी से एक बार फिर से उसने छलांग लगा दी। इसके बाद गंभीर घायल हुए उस मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करते हुए इलाज शुरू किया गया।
बता दें कि इस मरीज को पहले ही ट्रेन से गिरकर गंभीर घायल होने के चलते जीआरपी थाने के जवानों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि मरीज की अस्पताल में की गई हरकत को देखकर माना जा रहा है कि उसने ट्रेन से भी कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की होगी।
बुरहानपुर नगर के जिला अस्पताल में भर्ती एक अधेड उम्र के व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश में दूसरी मंजिल से कूदकर खुद को गम्भीर घायल कर लिया। दरअसल यह मरीज अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भर्ती था, लेकिन इलाज के दौरान पहले वह बेड के पास की खिड़की से कूदने लगा, तो वहां मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों और गार्ड ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद इस मरीज ने सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंचकर वहां की गैलरी से छलांग लगा दी। इन दौरान अस्पताल के सिक्यूरिटी गार्ड सहित स्टाफ ने जमीन पर खून से लथपथ पड़े उस अधेड मरीज को दुबारा से इलाज के लिए भर्ती किया।
आधार कार्ड से हुई रामशरण के रूप में पहचान
इधर घटना की सूचना मिलते ही लालबाग थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। इस दौरान टीआई अमित सिंह जादौन ने बताया कि एक मरीज है जिसे सुबह ही जीआरपी पुलिस ने पटरियों के पास से घायल अवस्था में पाए जाने के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। उसकी पहचान आधार कार्ड के अनुसार रामशरण पिता खुशीलाल निवासी सीहोर जिला मप्र के रूप में हुई है। उसने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आत्महत्या का प्रयास किया है। इसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ट्रेन से भी कूद कर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया होगा। फिलहाल मरीज बोलने की स्थिति में नहीं है। उसका इलाज किया जा रहा है। उस पर निगरानी रखी जा रही है ताकि दोबारा वह यह कदम नही उठा सके। घायल के होश में आने पर परिजनों को सूचना दी जाएगी, और कारणो का पता लगाया जाएगा।
अस्पताल में किया दो बार आत्महत्या का प्रयास
वहीं जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. भूपेंद्र गौर ने बताया कि एक मरीज रामशरण को ट्रेन से गिरने पर हेड इंज्यूरी होने के बाद, गम्भीर घायल होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल बुराहनपुर लाया गया था। मरीज साइक्लोजिकल प्रॉब्लम का भी था। इस बीच उसको लाए हुए जीआरपी जवान जब एमएलसी बनवाने नीचे गए हुए थे, उस समय पेशेंट ने पहले तो तीसरे फ्लोर की गैलरी से कूदने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने तुरन्त उसे पकड़ कर बचा लिया। इसके बाद फिर से वो नीचे उतरते हुए सेकंड फ्लोर की बाहर की गैलरी से कूद गया। इसके चलते पहले से ही घायल उस मरीज का सीधा पैर भी फ्रेक्चर हो गया है। मरीज की मानसिक दशा भी ठीक नहीं है, और अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज ने किया आत्महत्या का प्रयास- फोटो : credit
अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज ने किया आत्महत्या का प्रयास- फोटो : credit