जिले की रहली तहसील के ग्राम कछरा नवलपुर प्राथमिक विद्यालय में शासन के आदेश के बाद भी बच्चे स्कूल में जन्माष्टमी नहीं मना सके। वजह थी कि यहां पदस्थ मास्साब स्कूल के रजिस्टर में हाजिरी लगाकर जुआ खेलने चले गए। जुआ खेलने के शौकीन इस शिक्षक का नाम अजय उपाध्याय है, जो कछरा नवलपुर प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ है। मामले में ग्रामीणों का कहना है कि यह तो उनका रोज का काम है।
इतना ही नहीं शिक्षक का जुआ खेलते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए गांव में जाकर पूछताछ की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि यह इस शिक्षक का प्रतिदिन का काम है और यह जुए का शौकीन है। मास्साब स्कूल तो रोजाना आते हैं, हाजिरी रजिस्टर में दस्तखत भी करते हैं और उसके बाद जुआ खेलने निकल जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक महोदय की इस हरकत से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने शिक्षक को यहां से हटाने की मांग की है।
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन का कहना है कि शिक्षक का वीडियो उनके संज्ञान में आया है और वे सक्षम अधिकारी से शिक्षक के क्रियाकलापों की जांच करवाएंगे। मामले में शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

सागर जुआ खेलते शिक्षक का वायरल वीडियो- फोटो : credit
सागर जुआ खेलते शिक्षक का वायरल वीडियो- फोटो : credit
सागर जुआ खेलते शिक्षक का वायरल वीडियो- फोटो : credit