प्रदेश के आगर मालवा जिले में कोतवाली पुलिस ने एक ट्रक में केले की आड़ में परिवहन की जा रही लगभग दो किलो से अधिक अफीम जब्त की है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त अफीम की कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक ट्रक जो सुसनेर से आगर की तरफ आ रहा है, उसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम का परिवहन किया जा रहा है। उसे रोककर तलाशी लेने पर उक्त वाहन में से पुलिस ने दो किलो से अधिक अफीम के साथ साथ ट्रक और उसमें रखे कच्चे केले जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 0696 जो सुसनेर से आगर होते हुए कहीं बाहर जा रहा है, उसमें अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम ले जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने तुरंत आगर सुसनेर मार्ग पर महुडिया जोड़ यहां पर नाकाबंदी कर ट्रक को रोका, जिसमें सवार वाहन चालक से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम गोविंद पिता शिवलाल यादव (40) निवासी ग्राम बापचा का होना बताया, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली गई तो ड्राइवर की सीट के पीछे बने लोहे के कैबिन में सफेद लाल रंग के कपड़े में कुल 2.81 किलोग्राम अफीम जब्त की गई। इसकी कीमत 5 लाख 62 हजार रुपये आंकी गई है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले में ट्रक को भी जब्त किया, उसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अतिरिक्त उसमें भरे हुए कच्चे केले भी जब्त किए गए। उसकी अनुमानित कीमत 10,5,440 रुपए आंकी गई है। आरोपी चालक के पास से 650 रुपए नगद और एक मोबाइल भी जब्त किया गया जिसकी कीमत 10 हजार है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।