दौसा के लालसोट में रामगढ़ पचवारा थाना इलाके के राणौली गांव में एक व्यक्ति के बोरवेल में गिरने से हड़कंप मच गया। बोरवेल में अधेड़ के गिरने की सूचना पर प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और जेसीबी मशीन और कई ट्रैक्टरों की मदद से खुदाई का काम शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की खुदाई के बाद अधेड़ रामनिवास मीणा को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि रामगढ़ पचवारा थाना इलाके के राणौली गांव में एक अधेड़ बोरवेल काम कर था कि अचानक बोरवेल के समीप मिट्टी फिसलने से यह हादसा हो गया और रामनिवास 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बताया जा रहा है कि वह करीब 20 फीट की गहराई पर अटका हुआ था, जिसके बाद आसपास से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टरों की मदद लेकर उसे बाहर निकाला गया।
बहरहाल शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि बोरवेल में गिरने के इतने हादसे होने के बाद भी लोग अपने बोरवेल खुले छोड़ते हैं और प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी नहीं करता।
बोरवेल से निकलने की प्रयास करते हुए- फोटो : credit