मध्यप्रदेश के खरगोन शहर के प्रतिष्ठित महाजन परिवार के साथ करीब 20 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। परिवार के साथ खरगोन से इंदौर जाने के लिए निकले इस परिवार के चार पहिया वाहन का जिले की सीमा से लगे मुंबई-आगरा हाईवे पर धामनोद थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने घात लगाकर पहले टायर पंच किया। जिसके बाद लाखों रुपये मूल्य के आभूषणों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यही नहीं, लूट के दौरान परिवार की महिलाओं, बुजुर्ग और पुरुषों के साथ की गई मारपीट की घटना से महाजन परिवार में आक्रोश का माहौल है। फिलहाल परिवार की शिकायत बाद धामनोद थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
रापी लगाकर किया टायर पंचर
वहीं इस घटना के पीड़ित सचिन सुरेशचंद महाजन ने बताया कि वे शुक्रवार रात करीब 9 बजे खरगोन स्थित अपने घर से भाई वल्लभ, मां शारदा, पत्नि रेखा और भांजी निशि महाजन के साथ इंदौर जाने के लिए निकले थे। रात करीब 10:30 बजे फुडी रेस्टॉरेंट पर चाय पीने के बाद जैसे ही वे आगे बढ़े। कुछ ही दूरी पर धामनोद से आगे पंचवटी रेस्टॉरेंट के समीप उनकी चार पहिया गाड़ी पंचर हो गई। ट्यूबलेस टायर होने के बावजूद पंच सम्भवतः रापी के जरिये किया गया था, जिसके चलते गाड़ी के लहराने पर उसे साइड लगाकर रोका और सभी सवार नीचे उतरे। वहां पास ही एक गली अंदर जा रही थी। वहां कुछ लोग छिपे बैठे थे।
ये भी पढ़ें-
मेयर काउंसिल में वर्चुअली जुड़े मंत्री विजयवर्गीय, कहा- आखिरी कार्यकाल समझकर काम करें सभी मेयर
महिलाओं और बुजुर्गों से भी हुई मारपीट
इधर गाड़ी में दूसरा टायर लगाने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लगा। इस दौरान कुछ युवक पास आए और सीधे लाठियां बरसाना शुरू कर दी। उनसे पांच बदमाशों ने नकदी और सोना चांदी के करीब 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की लूट की है। बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने परिवार के न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं की भी लाठी-डंडों से पिटाई की। बदमाशों की मारपीट में बुजुर्ग महिला सहित दो युवकों को गंभीर चोंटे आई हैं।