मध्यप्रदेश के खंडवा नगर में पुलिस द्वारा बीते दिनों से साइबर अपराध से जागरुक करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान SAFE CLICK का समापन किया गया। इस अभियान के समापन दिवस पर शहर के मुख्य चौराहा पर एक जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिले के साइबर एक्सपर्ट ने आम लोगों को साइबर अपराध से बचने को लेकर पहले तो टिप्स दिए, जिसके बाद मौजूद लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए।
बता दें कि प्रदेश की खंडवा पुलिस ने साइबर अपराध से बचाने को लेकर इसकी जागरुकता फैलाने के लिए एक फरवरी से SAFE CLICK अभियान चलाया हुआ था। इस अवधि के दौरान पुलिस के साइबर एक्सपर्ट द्वारा स्कूल, कॉलेज, हाट बाजारों में भी लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही आम लोग साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें और ऐसे में क्या करें और क्या न करें, इस विषय में समझाइश दी गई।
साइबर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे SAFE CLICK अभियान के समापन दिवस पर खंडवा नगर निगम तिराहे पर जिला प्रशासन के द्वारा एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें खंडवा एसपी मनोज कुमार राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर, एडीपीओ और बैंक अधिकारी, साइबर एक्सपर्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारी और आमजन मानस शामिल हुए। जिसमे आम जनता द्वारा सायबर अपराध से संबंधित व्यावहारिक अनुभव वाले प्रश्न पूछे गये। वहीं इन सवालों का जवाब सायबर एक्सपर्ट द्वारा लोगों को दिया गया। साथ ही उन्हें साइबर अपराध से बचने के तरीके भी बताए गए। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने कहा की, आप लोग स्मार्ट मोबाइल चालते हैं, तो अब स्मार्ट भी बने और जागरूक रहें।
वहीं जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय निगम के पार्षदों ने भी अपने अपने वार्डो में साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने का वर्कशॉप ओर जागरूकता के पोस्टर बैनर लगाए जाने की बात कही। इस दौरान जाने अनजाने में साइबर फ्रॉड में फंसे लोगों ने भी अपना अनुभव शेयर किया।