अलवर के सदर थाना क्षेत्र में बुर्जा बाईपास पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने मंगलवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत जयपुर में हुई, जहां वह लंबे समय से उपचाराधीन था।
हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में परिजन अलवर ले आए थे, जहां उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में इलाज के दौरान वह कोमा में चला गया और आखिरकार मंगलवार रात उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के ताऊ के बेटे बलवीर ने बताया कि जगदीश मीणा गैस सिलेंडर सप्लाई का कार्य करता था। हादसे के दिन वह बुर्जा से बाइक पर अपने घर भूगोर लौट रहा था, तभी बुर्जा के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कोमा में चला गया।
युवक का इलाज जयपुर में जारी था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। मंगलवार रात उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक जगदीश मीणा के दो बच्चे हैं और वह गैस एजेंसी में सिलेंडर सप्लाई कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी असमय मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।