{"_id":"694aca0f1b19d0a1270e9a35","slug":"draft-roll-issued-regarding-sir-khandwa-news-c-1-1-noi1224-3767604-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa News: SIR के दूसरे चरण में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, कांग्रेस-भाजपा ने प्रक्रिया को पारदर्शी बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa News: SIR के दूसरे चरण में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, कांग्रेस-भाजपा ने प्रक्रिया को पारदर्शी बताया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 24 Dec 2025 03:01 PM IST
Link Copied
देशभर में मतदाता सूची की एसआईआर को लेकर राजनीतिक चर्चाओं के बीच देश के 12 राज्यों में SIR के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। इस चरण में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया गया है।
इसी कड़ी में प्रदेश के खंडवा जिले में भी SIR के दूसरे चरण के तहत जिले का ड्राफ्ट रोल जारी किया गया। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया और उन्हें ड्राफ्ट रोल की एक-एक प्रति भी उपलब्ध कराई गई।
ड्राफ्ट रोल जारी होने के बाद कांग्रेस और भाजपा, दोनों प्रमुख दलों ने निर्वाचन आयोग की इस पूरी प्रक्रिया पर भरोसा जताया है। दोनों दलों ने इसे पारदर्शी और विश्वसनीय प्रक्रिया बताया। साथ ही यह भी स्वीकार किया कि कुछ आपत्तियां जरूर थीं लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उन्हें दूर कर संतुष्ट किया गया।
भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र बजाज ने बताया कि कुछ बीएलओ द्वारा एसआईआर फॉर्म का वितरण सही तरीके से नहीं किया गया था। इस मुद्दे को बैठक के दौरान अधिकारियों के सामने उठाया गया जिस पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे मतदाताओं को एक बार फिर मौका दिया जाएगा। अब पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए-2 के माध्यम से इस प्रक्रिया में सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि खंडवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की शिफ्टिंग के मामले अपेक्षाकृत अधिक सामने आए हैं। इस संबंध में अधिकारियों से जवाब मांगा गया और कारणों को समझने का प्रयास किया गया। हालांकि उन्होंने माना कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पूरी SIR प्रक्रिया को विश्वसनीय और पारदर्शी ढंग से संपन्न किया गया है।
वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तम पाल सिंह ने कहा कि इस प्रक्रिया को लेकर उनकी कुछ आपत्तियां थीं, जिन्हें लेकर वे जिला कलेक्टर से मिले थे। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की कुछ विधानसभाओं से मैपिंग न हो पाने का मुद्दा अभी भी बना हुआ है।
हालांकि इसके अलावा अन्य सभी बिंदुओं पर जिला प्रशासन ने समस्याओं के समाधान का प्रयास किया, जिससे पार्टी संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि अधिकतर स्थानों पर कांग्रेस के बीएलए द्वारा दिए गए आंकड़े जिला प्रशासन के आंकड़ों से मेल खाते हैं। ऐसे में पूरी प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस भी संतुष्ट है और इसे निष्पक्ष मानती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।