मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में देर रात हुई एक दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि नगर की सोनी कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा वेल्डिंग शॉप पर देर रात एक बस के टायर की डिस्क निकालकर वेल्डिंग की जा रही थी, इस दौरान अचानक बस का टायर फट गया, जिससे जोरदार धमाके जैसी आवाज निकली। आवाज इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों में सो रहे लोग बाहर निकलकर घटनास्थल पर पहुंचे, और क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में वेल्डिंग कर रहे 19 वर्षीय कुलदीप नामक युवक सहित बस का ड्राइवर शोभाराम और एक अन्य युवक धर्मेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से तीनों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि वहां मौजूद डॉक्टर ने वेल्डर कुलदीप को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं बस ड्राइवर के साथ ही एक अन्य घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इसमें से एक गम्भीर घायल की स्थिति बिगड़ने पर कुछ देर बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। इसी बीच घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों को देखने भीड़ पहुंच गई, जिन्हें स्थानीय पुलिस की सहायता से नियंत्रित किया गया। घायलों की स्थिति बिगड़ते देख गुरुवार सुबह उन्हें इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
एक की मौत, दो हुए गंभीर घायल
मामले की जानकारी देते हुए खरगोन जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अमर सिंह चौहान ने बताया कि भीकनगांव में किसी वेल्डिंग की दुकान पर बस के टायर की डिस्क वेल्डिंग करते समय उसका टायर फटने से दुर्घटना हुई है। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। दूसरा व्यक्ति अभी भी गंभीर घायल है। साथ ही तीसरे व्यक्ति की हालत फिलहाल स्टेबल दिख रही है, और दोनों ही घायल युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है।
मर्ग जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
खरगोन एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।