Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Pandit Dhirendra Krishna Shastri statement: India will have to be made a staunch Hindu nation
{"_id":"6747e10067ee3442f8046288","slug":"pandit-dhirendra-krishna-shastris-statement-india-will-have-to-be-made-a-staunch-hindu-nation-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2361542-2024-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: धीरेंद्र शास्त्री ने बताया- भारत कैसे बनेगा हिंदू राष्ट्र, आज ओरछा पहुंचेगी सनातन पदयात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: धीरेंद्र शास्त्री ने बताया- भारत कैसे बनेगा हिंदू राष्ट्र, आज ओरछा पहुंचेगी सनातन पदयात्रा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 28 Nov 2024 09:56 AM IST
बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा बुधवार की रात निवाड़ी में रुकी। यहां रात्रि में आमजन और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले स्वयं को कट्टर हिंदू बनाना होगा, उसके बाद मोहल्ले, गांव और जिले को कट्टर हिंदू घोषित करना होगा। इसके बाद ही पूरे भारत को कट्टर हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकता है। संत शास्त्री ने लोगों से आह्वान किया कि यदि कोई दूसरा लड़ाई के लिए आगे आ रहा है, तो उसके साथ डटकर खड़े हो जाएं। इससे उसे संदेश मिलेगा कि वह जिस व्यक्ति से लड़ने आया है, उसके साथ भी शक्ति और समर्थन खड़ा है।
मनोज तिवारी ने दी भजनों की प्रस्तुति
भाजपा नेता और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी बुधवार शाम निवाड़ी पहुंचे। वह बागेश्वर धाम की यात्रा में शामिल हुए और रात्रि विश्राम के दौरान भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। निवाड़ी के विधायक अनिल जैन ने इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया और अपने समर्थकों के साथ इसमें शामिल हुए। मनोज तिवारी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा सनातन धर्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज से पहले बुंदेलखंड में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए संत शास्त्री कुंभ का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें वह शामिल होने के लिए यहां आए हैं।
आज ओरछा पहुंचेगी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा
बागेश्वर धाम से शुरू हुई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा गुरुवार सुबह निवाड़ी से आरंभ होगी, जो ओरछा के तिगैला पर पहुंचेगी और रात्रि विश्राम करेगी। यह यात्रा 21 नवंबर को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से ओरछा के लिए शुरू हुई थी। इस यात्रा में अब तक कई राजनेता और फिल्मी सितारे शामिल हो चुके हैं। बीते दिनों अभिनेता संजय दत्त भी इस यात्रा में सम्मिलित हुए थे। गुरुवार शाम को यात्रा ओरछा के तिगैला पहुंचकर विश्राम करेगी, और शुक्रवार सुबह भगवान राम राजा के दर्शन के लिए ओरछा के मुख्य मंदिर जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।