ऐसे देश भक्ति से ओत प्रोत नारे लगाते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर शनिवार 25 जनवरी को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में गणतंत्र दौड़ का आयोजन किया गया था। जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में इस दौड़ का आयोजन स्थानीय एसडीएम कार्यालय से लेकर उत्कृष्ट विद्यालय तक किया गया था, जिसमें लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थियों सहित अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। वहीं, इस गणतंत्र दौड़ को खरगोन के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी बीएस कनेस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां गणतंत्र दिवस की इस दौड़ के अवसर पर प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार कानूडे, हबीब बैग मिर्जा, अश्विन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, झबर सिंह मंडलोई जितेंद्र हिरवे आदी भी मौजूद रहे।
खरगोन नगर में शनिवार को देश प्रेम पर आधारित नारे लगाते हुए निकली गणतंत्र दौड़, एसडीएम कार्यालय से प्रारंभ होकर टीआई टी कॉम्पलेक्स, श्री कृष्णा टाकिज तिराहा, हॉस्पिटल रोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर पहुंची। यहां पर राष्ट्रगान के साथ इस दौड़ का समापन हुआ। इस दौड़ के प्रारंभ में एसडीएम बीएस कनेश ने उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमें अपने देश और अपने गणतंत्र पर गर्व है। हम बड़े खुशनसीब हैं, जो विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र के निवासी हैं। 76वें गणतंत्र को हर्षोल्लास के साथ मनाने का जोश, जज्बा और जुनून सभी के चेहरों पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम कनेश ने 25 जनवरी को मनाये जा रहे मतदाता दिवस के संबंध में भी जानकारी दी, जिसके बाद समापन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर, जिला शिक्षा अधिकारी एस के कानूडे ने भी मतदाता दिवस के अवसर पर, मतदाता संबंधी जानकारी देते हुए शपथ दिलाई।
बता दें कि गणतंत्र दौड़ में शासकीय कन्या उमावि क्रमांक एक, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमावि, अविसस पब्लिक स्कूल, प्रियदर्शनी हायर सेकेंडरी स्कूल, वैष्णव विद्या मंदिर, गायत्री शिक्षा निकेतन, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल, विनय बाल स्कूल के लगभग हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस दौरान मुख्य रूप से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र पाटीदार, उज्जवल अत्रे, संदीप नंदूलकर, खेल शिक्षक शाहिद शेख, अनिल पांडे, इमरान खान, यश गुप्ता, मनीष कर्म, शिक्षिका रीना रावल, हेमलता आर्य, छात्रावास अधीक्षक शेर सिंह मंडलोई, सहित सोनी आदि उपस्थित रहे।