मध्य प्रदेश के निमाड़-अंचल के नगरीय निकाय क्षेत्रों में इन दिनों जमकर अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम से जुड़ी खबरें लगातार निमाड़ के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर सहित बड़वानी जिलों से सामने आ रही हैं। इन सभी जिलों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई लगातार जारी है। प्रदेश के खरगोन नगर में भी नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी अमले ने दल-बल के साथ शहर के अति व्यस्ततम बाजार में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई है।
बताया जा रहा है कि यहां के छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र से निकाय अमले को लंबे समय से स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद इस क्षेत्र के होटल, पान दुकान आदि के बाहर नाली पर पसरे अतिक्रमण को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायतें की गईं। इसी का निराकरण करने को लेकर यह पूरी कार्रवाई की गई है।
अतिक्रमण विरोधी इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए नगर पालिका का अमला दोपहर करीब 12 बजे से जेसीबी मशीनों के साथ इस व्यवसायिक क्षेत्र में पहुंचा था। यहां जैसे ही जेसीबी मशीनों के पंजे, दुकानों के बाहर पसरे अतिक्रमण पर चलने लगे, वेसे ही आसपास के दुकानदार तुरन्त सक्रिय हो गए, और खुद ही नालियों पर किए गए अपने अवैध निर्माण को अपने हाथों से तोड़ने के साथ ही टीनशेड भी उखाड़ने लगे।
इस पूरी कार्रवाई को लेकर निकाय के राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि बाजार क्षेत्र में करीब 15 से अधिक जगहों पर नाली पर अतिक्रमण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सब जगह से थोड़ा-थोड़ा अतिक्रमण हटाया गया है। इसके अलावा अन्य जगह भी चिन्हित हैं, और मोहन टॉकीज क्षेत्र से भी जेसीबी मशीन से सड़क से अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया गया है, और अभी यह कार्रवाई जारी रहेगी।