Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: Villagers angry over non-resolution of electricity problem staged protest
{"_id":"673b28bbbed545463a02c74d","slug":"villagers-protested-due-to-lack-of-solution-to-electricity-problems-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2328417-2024-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: बिजली समस्या का समाधान न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एईएन कार्यालय पर की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: बिजली समस्या का समाधान न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एईएन कार्यालय पर की नारेबाजी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Tue, 19 Nov 2024 07:06 AM IST
आबूरोड उपखंड के विभिन्न गांवों के लोगों ने मानपुर स्थित डिस्कॉम रूरल एईएन कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा लंबे समय बाद भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर खुलकर रोष जताया गया तथा तत्काल कारवाई करवाने की मांग को लेकर जेईएन प्रशांत गोयल को एईएन के नाम ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ग्राम पंचायत बहादुरपुरा व ग्राम पंचायत चनार के गांव सकोड़ा, फतेहपुरा, बहादुरपुरा, महीखेड़ा, चोटीला व फोरेस्ट चोटिला आदि गांवों में गिरवर जीएसएस से बिजली सप्लाई हो रही है। ये सभी गांव करीब 15 किलोमीटर की परिधि में बसे हैं। ऐसे में यह काफी लंबा चौड़ा क्षेत्रफल है। यहां सिंगल एवं थ्री फेज कनेक्शन काफी संख्या में हैं। ऐसे में लाइनों पर अतिरिक्त लोड बना रहता है। किसी भी क्षेत्र में लाइट बंद होने पर पूरी सप्लाई बंद करनी पड़ती है। इस मामले में सौंपे ज्ञापन में गिरवर जीएसएस पर एक अतिरिक्त फीडर लगवाने, लाइनों के नीचे एवं आसपास में उगी बड़ी बड़ी झाड़ियों को साफ करवाने, लूज बिजली के तारों को दुरुस्त करवाने एवं टेढ़े मेढे़ बिजली को पोलो को व्यवस्थित करवाने की मांग की गई है।
ज्ञापन के अनुसार वर्तमान में इस फीडर पर केवल एक लाइनमैन है। इससे फाल्ट को दुरुस्त करने में काफी समय लग जाता है। इस दौरान लोग परेशान होते रहते है। बहादुरपुरा फीडर पर लाइनमैन लगवाने, एफआरटी में कार्मिकों की संख्या बढ़ाने, 33 केवी पर बार-बार लोड सेटिंग के नाम पर की जा रही 3 घंटे तक बिजली कटौती को बंद करवाने एवं काश्तकारों को 8 घंटे बिजली आपूर्ति देने सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की गई। इस मामले में पूर्व में कई बार बताने के बाद भी कोई कारवाई नहीं किए जाने पर खुलकर रोष जताया गया। इस अवसर पर सूरमाराम, भेराराम, दीताराम, सरदाराम, अशोक, राकेश, लाडूराम, रेशमाराम, जोगाराम, भेरूलाल, चोपाराम एवं भूराराम आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।