Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Guna Troubled not getting fertilizer farmer posted statement social media news his death came after some time
{"_id":"673b538c5b34e154eb048cb0","slug":"video-troubled-by-non-availability-of-dap-fertilizer-in-guna-farmer-posted-on-social-media-and-embraced-death","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: खाद न मिलने से परेशान किसान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बयान, कुछ देर बाद आई मौत की खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: खाद न मिलने से परेशान किसान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बयान, कुछ देर बाद आई मौत की खबर
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 18 Nov 2024 08:23 PM IST
गुना जिले में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। किसान ने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह डीएपी खाद नहीं मिल पाने की परेशानी का जिक्र कर रहा था। मृतक की वीडियो दोपहर में वायरल होने के बाद शाम को उसकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गुना जिले की बमोरी तहसील क्षेत्र के झागर गांव में लगभग 45 वर्षीय किसान भगवत सिंह किरार की रविवार देर शाम मौत हो गई। किसान के परिजनों ने सोमवार सुबह उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल होने लगा, जिसमें भगवत सिंह डीएपी खाद नहीं मिलने से परेशान नजर आ रहा है। उसने खाद की कालाबाजारी का भी जिक्र किया और जनप्रतिनिधियों से कालाबाजारी रोकने की अपील भी की। भगवत सिंह ने खाद मिलने के दौरान आधार कार्ड संबंधित समस्या के बारे में अपनी पीड़ा बताई।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो भगवत सिंह ने रविवार दोपहर को रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ घंटे बाद लोगों को पता चला की भगवत की मौत हो चुकी है। कुछ लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि भगवत सिंह रविवार दोपहर इसी इलाके के ग्राम धाननखेड़ी में खाद लेने गया था लेकिन वहां से डीएपी लिए बगैर उसे खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। तब से किसान खराब सिस्टम को लेकर लोगों से बातचीत कर रहा था और निराश होकर अपने घर लौट गया। देर शाम उसकी मौत होने की खबर सामने आने पर इलाके में सनसनी फैल गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।