Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Guna dead body of youth who jumped from dam to make reel was found after 20 hours
{"_id":"673b678b427bbbaeec0071dd","slug":"video-guna-dead-body-of-youth-who-jumped-from-dam-to-make-reel-was-found-after-20-hours","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna: रील बनाने के चक्कर में बांध से छलांग लगाने वाले युवक की 20 घंटे बाद मिला शव, जानें चश्मदीद ने क्या बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna: रील बनाने के चक्कर में बांध से छलांग लगाने वाले युवक की 20 घंटे बाद मिला शव, जानें चश्मदीद ने क्या बताया
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 18 Nov 2024 09:45 PM IST
गुना शहर से 15 किलोमीटर दूर गोपीकृष्ण सागर बांध पर रील बनाने के दौरान बांध में डूबे युवक का शव 20 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान धरनावदा पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें घंटों तक बांध के संभावित क्षेत्रफल में सर्च ऑपरेशन कर रही थी। अंतत: सोमवार सुबह उन्हें सफलता मिल गई।
बता दें कि गुना शहर के कुशमौदा क्षेत्र में रहने वाला 20 वर्षीय दीपेश लोधा रविवार को अपने दोस्तों के साथ गोपीकृष्ण सागर बांध पर पिकनिक मनाने के लिए गया था। दीपेश के दोस्तों ने खुलासा किया था कि दीपेश बांध की नहर में उतरकर रील बना रहा था, तभी अचानक बह गया और लापता हो गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर सबसे पहले धरनावदा पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पानी काफी गहरा होने की वजह से एसडीईआरएफ को मदद के लिए बुलाया।
हालांकि शाम हो जाने की वजह से रविवार को दीपेश का शव बरामद नहीं हो सका था। उसे ढूढने की मशक्कत सोमवार को भी जारी रही। अंतत: सोमवार सुबह दीपेश का शव गहरे जलभराव वाले क्षेत्र से निकाल लिया गया है। इस घटना के बाद दीपेश के परिवार और मोहल्ले का माहौल पूरी तरह गमजदा हो गया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इस हादसे को किस तरह बयां किया जाए। इस बीच पुलिस ने जिला अस्पताल में दीपेश लोधा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।