Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh First police station in-charge slapped boy then boy slapped police station in-charge
{"_id":"673af3b8cfa79318eb09a614","slug":"a-boy-slapped-the-police-station-in-charge-video-went-viral-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2328165-2024-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"गजब है भाई: जाम लगाए लोगों के बीच थाना प्रभारी ने लड़के को मारा थप्पड़, फिर उसने भी हाजिर-जबाव दे दिया, Video","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गजब है भाई: जाम लगाए लोगों के बीच थाना प्रभारी ने लड़के को मारा थप्पड़, फिर उसने भी हाजिर-जबाव दे दिया, Video
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 18 Nov 2024 03:32 PM IST
टीकमगढ़ जिले में पुलिस थाना बड़ा गांव के अंतर्गत खरगापुर रोड पर सुबह से ही एक किसान की मौत हो जाने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था। सूचना मिलने पर बड़ा गांव पुलिस थाने की प्रभारी अनुमेहा गुप्ता मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों का आरोप था कि सुबह छह से 10 बजे तक डेड बॉडी रोड पर पड़ी रही। लेकिन पुलिस सूचना के बाद भी नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था। सूचना मिलने पर बड़ा गांव पुलिस थाने की प्रभारी अनुमेहा गुप्ता पहुंची। जहां पर चक्का जाम कर रहे लोगों से उनकी बहस हुई, इसके बाद वहां पर एक लड़के ने कुछ बात मैडम को बताना चाहा। लेकिन प्रभारी मैडम ने अचानक उसकी गाल पर तमाचा जड़ दिया, जिससे गुस्सा आए लड़के ने भी जवाब में मैडम के ऊपर तमाचा जड़ दिया। पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया और थाना प्रभारी वहां से रफू चक्कर हो गई।
क्या था मामला
दरगुवा गांव की रहने वाले किसान की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सुबह परिजनों को सूचना मिली तो परिजन पहले बड़ा गांव थाने पहुंचे। जहां पर पुलिस ने कह दिया कि यह उनकी सीमा में नहीं आता। परिजन लगातार परेशान होते रहे, इसके बाद परिजनों ने बड़ा गांव खरगापुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसी मामले को संज्ञान में लेने के बाद बड़ा गांव पुलिस थाने की प्रभारी अनुमेहा गुप्ता चक्का जाम कर रहे लोगों से चक्का जाम खुलवाने के लिए पहुंची थी। लेकिन वहां पर उन्होंने पहुंचते ही एक लड़के को तमाचा जड़ दिया, जिसके जवाब में लड़के ने भी थाना प्रभारी को तमाचा जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।