खरगोन जिले में अवैध शराब को लेकर पुलिस, राजस्व और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। करीब डेढ़ सौ से अधिक अफसरों और जवानों ने जंगलों में ड्रोन कैमरे से सर्चिंग कर लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त कर नष्ट करवाई। इस दौरान कई शराब भट्टियों को ध्वस्त कर शराब निर्माण की सामग्री भी जब्त की गई।
इस पूरी कार्रवाई में खरगोन एसपी धर्मराज मीणा, सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद
अतिसंवेदनशील मंडलेश्वर ब्लॉक के ग्राम सोमाखेड़ी और कसरावद ब्लॉक के ग्राम भीलगांव में यह संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 21 लाख की शराब और संबंधित सामान जब्त करते हुए 25 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
इस तरह दी गई पूरी कार्रवाई को अंजाम
खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि भिलगांव और सोमाखेड़ी में अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है। तस्दीक के बाद आबकारी, पुलिस और राजस्व विभाग का संयुक्त दल बनाया गया। इसमें 100 से अधिक पुलिस बल और 50 से अधिक राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल थे, साथ ही आबकारी विभाग की बड़ी टीम भी मौजूद थी। कार्रवाई के दौरान महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया और जंगलों में नदी-नालों के किनारे संचालित अवैध शराब भट्टियों को तोड़ा गया। कार्रवाई के लिए ड्रोन कैमरा से सर्चिंग और वीडियोग्राफी कराई गई। साथ ही मौके पर ही जब्ती और नष्टिकरण के पंचनामे तैयार करवाए गए।
20 लाख से अधिक का माल बरामद
खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि इस कार्रवाई में ग्राम भीलगांव से करीब 67 हजार 500 रुपये मूल्य की 450 लीटर अवैध शराब, करीब 7 लाख 10 हजार रुपये 7100 लीटर महुआ लहान और करीब 1 लाख की अवैध शराब बनाने की सामग्री को जब्त की गई। इस तरह कुल मिलाकर भिलगांव से 8 लाख 77 हजार 500 रु का सामान बरामद हुआ है। वहीं, ग्राम सोमा खेड़ी से करीब 72 हजार 750 रुपय की 485 लीटर कच्ची शराब, 9 लाख 60 हजार रुपए की 9600 लीटर महुआ लहान और करीब 1 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया। सोमा खेड़ी से कुल 11 लाख 32 हजार 700 रुपये का सामान बरामद किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में करीब 20 लाख 10 हजार 250 रुपये का माल बरामद किया गया।