{"_id":"67186a33173bb2c77d0ccca6","slug":"newly-arrived-commissioner-of-nagar-nigam-presented-the-action-plan-on-issues-related-to-city-development-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2244615-2024-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: शहर विकास से जुड़े मुद्दों पर निगम की नवागत आयुक्त ने चर्चा कर बताई कार्य योजना, किया विकास पर संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: शहर विकास से जुड़े मुद्दों पर निगम की नवागत आयुक्त ने चर्चा कर बताई कार्य योजना, किया विकास पर संवाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 23 Oct 2024 09:30 AM IST
मध्यप्रदेश के खंडवा नगर निगम की नवागत आयुक्त प्रियंका राजावत ने खंडवा में आमद दे दी है। अपने कार्यकाल की शुरुआत करने और पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने शहर के दादाजी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। इसके बाद निगम में पद ग्रहण से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कीं, और नगर के विकास और चुनौतियों पर चर्चा हेतु एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित कर शहर से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान नगर के प्रमुख मुद्दों जिनमें जल संकट, सड़कें, पार्किंग, ठेलेवालों द्वारा यातायात बाधा, किशोर कुमार सभागृह और स्विमिंग पूल का संचालन, भ्रष्टाचार, अतिक्रमण और महिलाओं के लिए शौचालय व्यवस्था जैसे मुद्दों पर शहर हित में विस्तार से चर्चा की गई। इन समस्याओं के हल आमजन के साथ मिलकर निकालने की बात कही गई।
खरगोन नगर पालिका से ट्रांसफर होकर खंडवा निगम आयुक्त बनीं प्रियंका राजावत अपनी प्रशासकीय कसावट के लिए जानी जाती रही हैं। खरगोन में भी उनके कार्यकाल में कई उपलब्धियां रही हैं, जिसके चलते ही अब उन्हें नगर पालिका से नगर निगम आयुक्त जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया है, और उन्होंने भी खंडवा आते ही अपने पद के अनुरूप काम शुरू कर दिया है। खंडवा में विकास के कार्यों पर चर्चा करने के लिए उन्होंने नगर के पत्रकारों से भेंट की, और यहां की भौगोलिक परिस्थितियों सहित आमजन की समस्याओं पर चर्चा की। इसमें पत्रकारों ने नगर के ज्वलंत मुद्दों को उनके सामने रखा, और उस पर आयुक्त राजावत ने अपनी कार्य योजना बताई।
बैठक के दौरान शहर में जल संकट के निवारण को लेकर नवीन आयुक्त राजावत ने बताया कि यहां नवीन पाइपलाइन का प्रोजेक्ट जनवरी तक शुरू हो सकता है, जो आगामी गर्मियों में जल समस्या से निपटने में सहायक होगा। उन्होंने जल संरक्षण के लिए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाने की अपील भी की। शहर में बेहतर सड़कें उपलब्ध कराने और सड़क निर्माण की गति और गुणवत्ता की व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग की बात रखी। शहर में पार्किंग की समस्या को लेकर मल्टीलेवल पार्किंग की बात की गई, साथ ही उन बिल्डिंगों पर कार्रवाई की बात कही। जिनमें निर्धारित मार्जिनल ओपन स्पेस नहीं छोड़ा गया है। वहीं पिछले दिनों बेतरतीब यातायात दुरुस्त करने ठेलेवालों को हटाए जाने पर इस तरह से अचानक हटाने को अमानवीय बताते हुए उनके साथ बैठक कर योजना बनाने की बात कही।
नवीन आयुक्त प्रियंका राजावत ने निगम में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर कहा कि वे स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेंगी और जनता को इसका शिकार नहीं होने देंगी। वहीं अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही का संकेत देते हुए उन्होंने दुकानों के बाहर रखे समान पर ज़ब्ती की कार्रवाई जल्द शुरू करने की बात कही। साथ ही शहर में।महिलाओं के लिए नए शौचालयों का निर्माण करने और मौजूदा शौचालयों में सुविधाओं का सुधार करने का कहा। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए करों का भुगतान समय पर करने का कहा। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और स्वच्छता में सहयोग की भी बात रखी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।