मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम से चोरी हुए बड़ी मात्रा में तांबे और अन्य धातुओं के लोटे व कलश पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह मांधाता पुलिस को सूचना मिली कि तीर्थ नगरी में बड़ी संख्या में तांबे और मिश्रित धातु के लोटे सड़क पर बिखरे पड़े हैं और कुछ महिलाएं इन्हें बोरों में भरकर ले जा रही हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। देर शाम तक पुलिस ने 18 बोरे लोटे और कलश जब्त कर लिए।
घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठनों और षट् दर्शन संत मंडल के अध्यक्ष महंत मंगलदास त्यागी ने इसे आस्था से जुड़ी धरोहर पर प्रहार बताया। वहीं, ऐतिहासिक एकात्म धाम परियोजना से जुड़ी कीमती धातुएं चोरी होने से प्रशासनिक हलकों में भी हड़कंप मच गया।
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की एकात्म धाम परियोजना के टीम लीडर अनिल केथवास ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा एकात्म यात्रा के दौरान प्रदेशभर की लगभग 23 हजार ग्राम पंचायतों से एक-एक कलश, मिट्टी और जल एकत्र किया गया था। इन्हें ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम के भंडार गृह में सुरक्षित रखा गया था।
ये भी पढ़ें- इंदौर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत, कई मजदूर घायल; अस्पताल में इलाज जारी
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे भंडार गृह के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा गया तो बोरों में रखे स्टील, तांबे और अन्य धातुओं के लोटे-कलश चारों ओर बिखरे पड़े थे। जांच में यह भी सामने आया कि अज्ञात लोगों ने कुछ बोरे चोरी कर लिए हैं।
घटना की सूचना फील्ड इंजीनियर बलराम अहिरवार ने ओंकारेश्वर थाने को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम तक लगभग 18 बोरे लोटे और कलश जब्त कर लिए। अब ये सभी सामग्री आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, ओंकारेश्वर को सौंप दी जाएगी।