मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में महिला दिवस के दिन जीवन और मरण के बीच संघर्ष कर रही एक महिला के लिए समाज की महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, निमाड़ अंचल के बड़वानी जिले में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के चलते एक महिला जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। इसको लेकर शनिवार को प्रदेश के खरगोन नगर में ब्राह्मण समाज ने जमकर आक्रोश जताया।
इस दौरान समाज की महिलाओं ने लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम को डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि बीते करीब 25 दिन से ब्राह्मण समाज की एक महिला बड़वानी अस्पताल में भर्ती है, जिन्हें प्रसव उपचार के लिए भर्ती किया गया था। हालांकि, इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने महिला का ऑपरेशन करने के दौरान गंभीर लापरवाही बरती है, जिससे महिला की आंत कट गई और उनकी जान पर बन आई है।
खरगोन के समीपस्थ जिले बड़वानी में इलाज के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ने के मामला तूल पकड़ रहा है। महिला ही हालत गंभीर होने के चलते फिलहाल बड़ौदा के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस मामले में ब्राह्मण समाजजनों ने बड़वानी की चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है और पीड़ित महिला की इस स्थिति के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराया है, जिसको लेकर शनिवार को समाजजनों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की। इसको लेकर ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि लापरवाह चिकित्सक की कार्यप्रणाली से समाज में आक्रोश है। किसी अन्य महिला को इस पीड़ा से न गुजरना पड़े, इसलिये ऐसे गैर जिम्मेदार, लापरवाह चिकित्सक पर कार्रवाई की जाए।
वहीं, इस मामले में ब्राह्मण समाज की महिला अध्यक्ष स्वधा पंडित ने बताया कि बड़वानी की रहने वाली आरती जोशी का डिलीवरी के समय वहां की अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर रचना रावत ने गलत ऑपरेशन किया था, जिसके चलते उनकी आंत को नुकसान पहुंचा था और आंत काट दी गई थी। तब से ही आरती अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं और पिछले करीब 20 से 25 दिनों से सीरियस कंडीशन में हैं। जबकि डॉक्टर को हम ईश्वर के समान समझते हैं और मरीज भी उन पर पूरा भरोसा करता है। लेकिन इस मामले में यह डॉक्टर रचना रावत की बहुत बड़ी गलती है और इसको लेकर अभी तक वहां के प्रशासन के द्वारा उन पर कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है।
डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं तो आगे भी करेंगे संघर्ष
वहीं, समाजजनों का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर प्रशासन ने विशेष ध्यान देना चाहिए। ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। आज महिला दिवस है और ऐसे में हमारे समाज की एक महिला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। इसी के लिए आज हम सब लोग इकट्ठे हुए हैं कि वहां का प्रशासन इस चीज का संज्ञान ले और डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम लोग आगे भी संघर्ष करेंगे।
Next Article
Followed