मध्यप्रदेश के खरगोन जिले सहित संपूर्ण निमाड़ अंचल के लिए इस वर्ष से यूनिवर्सिटी चेंज की गई है। पहले यहां इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कालेजों में पढ़ाई की जाती थी, जिसे अब शिक्षण सत्र 2024-25 में शुरू हुई क्रांतिसूर्य टंट्या मामा यूनिवर्सिट से बदला गया है। हालांकि चालू सत्र में फीस बढ़ोतरी का निर्णय यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा लिया गया है। इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। यहां नगर में सोमवार की यूनिवर्सिटी की करीब 7 से 8 गुना बढ़ी हुई फीस के विरोध में सैकड़ों विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। हालांकि, विरोध कर रहे विद्यार्थियों को पीजी कॉलेज के प्राचार्य जीएस चौहान ने समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन छात्र फीस को यथावत रखने की मांग को लेकर अड़े रहे।
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद छात्र नेता भागीरथ खतवासे, अमन मकवाने, राजू अलावे ने बताया कि इस बड़ी हुई फीस के चलते यूनिवर्सिटी में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों पर पर तो अतिरिक्त भार पड़ेगा ही, लेकिन वर्तमान में जो अध्ययनरत छात्र हैं, उन पर भी फीस का भार बढ़ाना समझ से परे है। यहां एडमिशन लेने वाले नए छात्र तो फीस देखने के बाद प्रवेश लेना है या नहीं यह खुद से तय कर सकते हैं, लेकिन जो पहले से तय फीस देखकर एडमिशन ले चुके हैं, वे अब सत्र समाप्ति के दौरान अतिरिक्त शुल्क कैसे चुकाएंगे? इतना ही नही, उनका कहना था कि देश के किसी भी शासकीय कॉलेज में इतनी फीस की मांग नहीं की जा रही, जितनी फीस यहां ली जा रही है।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और CM मोहन यादव की दिल्ली में मुलाकात, प्रदेश के विकास पर हुई चर्चा
इधर विरोध के दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं भी शामिल रहीं। इनमें से मीनाक्षी चौहान, वैशाली तावड़े, निकिता यादव, टीना सिसोदिया ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया के दौर में यूनिवर्सिटी ने हाल ही में नया आदेश जारी कर तय फीस में करीब 7 से 8 गुना बढ़ोतरी कर दी है। नए सत्र के बजाय चालू सत्र में तय फीस से तीन गुना बढ़ाई गई फीस को लेकर जहां छात्रों में असंतोष है, तो वहीं इससे उनके पालक भी चिंतित हैं। हमारे पालक इतने सक्षम नहीं हैं, जो यूनिवर्सिटी की 25 से 30 हजार रुपये की फीस चुका सकें। परीक्षा के समय यह निर्णय मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है।