मध्यप्रदेश के खंडवा नगर में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनने वाले अपने आप को हंसने से रोक नहीं सके। दरअसल, शहर के कोतवाली थाना पहुंचे एक बुजुर्ग ने बताया कि वे घर से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर, वहां लगने वाले मटन बाजार से घर आ रहे मेहमानों के लिए आए थे, जिसे वे खंडवा पहुंचकर सेंकने के लिए ले जा रहे थे।
इस दौरान शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित एक चाय दुकान पर चाय पीने के लिए रुके हुए थे। उसी बीच उनकी बाइक पर टंगी थैली में से कुल 16 में से चार पाये कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया, जिसकी शिकायत दर्ज कराने वे शहर के कोतवाली थाना पहुंचे हैं। बता दें कि ठंड के समय बकरे के पाए की मांग अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में इस तरह की चोरी होने से यह लोगों में हंसी के साथ ही चर्चा का विषय भी बन गया है।
खंडवा जिले के पिपलोद थाना अंतर्गत आने वाले सिंगोट गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग, अब्दुल लतीफ कुरैशी के साथ हुई चोरी का मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया। दरअसल बुजुर्ग लतीफ के घर प्रदेश के उज्जैन जिले से कुछ मेहमान आ रहे थे, जिनमें उनकी बेटी और दामाद भी शामिल थे, जिनके लिए वे दावत का इंतजाम करना चाह रहे थे, और इसी के चलते घर से करीब 18 किलोमीटर दूर प्रत्येक शनिवार को लगने वाले बोरगांव बाजार के मटन मार्केट में उन्होंने ऑर्डर देकर बकरे के 16 पाए खरीदे थे।
वहीं इन पायों का स्वाद बढ़ाने के लिए उसे मध्यम आंच पर सिकाई करना पड़ता है, जिसके चलते ही वे बोरगांव बाजार से खंडवा पहुंचे थे। जहां वे शहर के कहारवाड़ी चौक पर स्थित एक चाय दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर चाय पीने जब अंदर पहुंचे, इस बीच उनकी बाइक पर टंगी दो थैलियों में से एक थैली में रखे चार बकरे के पाए किसी अज्ञात चोर में चुरा लिए।
सेहत के लिए पाए का सूप किसी अमृत से कम नहीं
वहीं घटना के बाद बुजुर्ग लतीफ शहर के कोतवाली थाना पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस से मिलकर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज देखने से जुड़ा उनका एक आवेदन लेकर उनकी मदद का भरोसा दिलाया है तो वहीं बुजुर्ग लतीफ ने बताया कि ठंड के समय बकरे के पाए मिलना बड़ा ही मुश्किल होता है।
ऐसे में उन्होंने ऑर्डर देकर करीब 12 सौ रुपये के 16 पाए खरीदे थे, जिसमें से अलग थैली में रखे चार पाए किसी ने चुरा लिए, जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराने वे शहर के कोतवाली थाना पहुंचे हैं। उनके लिए पाए बड़े ही जरूरी हैं, क्योंकि डॉक्टर ने भी उन्हें अपनी सेहत के लिए ठंड में, पाए का सूप अधिक से अधिक पीने का सुझाव दिया है, जिसके चलते उनके लिए पाए का सूप किसी अमृत से कम नहीं है और ऐसे में पायों की चोरी होना उनके लिए एक बड़ा नुकसान है।