राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले मालवा-निमाड़ क्षेत्र में किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू होने जा रहा है। संगठन द्वारा 1 दिसंबर आगरा मुंबई नेशनल हाइवे पर खलघाट टोल नाके पर जमावड़े का आह्वान किया गया है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें खरगोन सहित धार, बड़वानी, खंडवा जिले से हजारों किसानों के पहुंचने की संभावना है।
प्रांतीय संगठन मंत्री गोपाल पाटीदार ने बताया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा और इसका उद्देश्य किसानों की वास्तविक समस्याओं को सरकार तक मजबूती से पहुंचना है।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी बने ब्लैकमेलर; दो आरक्षक सस्पेंड, युवक-युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसे ऐंठे
ऋण माफी सहित एमएसपी की गारंटी प्रमुख मांग
संगठन की मांग है कि मक्का, सोयाबीन, कपास को सरकारी के पूर्व की योजना अनुसार खरीदा जाए। संपूर्ण किसानों को ऋण मुक्त किया जाए एवं एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए। गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए। केंद्र सरकार अपनी आयात निर्यात नीति देश के किसान के हित में बनाए। दलहन, कपास, प्याज का निर्यात खोला जाए।
गांव गांव में कर रहे किसानों को आमंत्रित
संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर किसानों को आंदोलन में पहुंचने की अपील की जा रही है। उनका कहना है कि आज भी मालवा-निमाड़ का किसान उपज का उचित मूल्य न मिलने, मौसम की अनिश्चितता और कर्ज के दबाव से जूझ रहा है। ऐसे में यह आंदोलन किसानों की भविष्य की सुरक्षा और अधिकारों की लड़ाई का महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।