मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले तूफान पर चल रहे हैं। वहीं तवाडेम एवं बरगी बांध से बहुत अधिक मात्रा में जल की निकासी की जा रही है, जिससे नर्मदापुरम स्थित नर्मदा का जल स्तर काफी बढ़ गया है। नर्मदा तट पर बसे स्थानीय निवासियों से प्रशासन ने अलर्ट रहने एवं अपना घर खाली करने की अपील की है। नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित सांडिया शिवनी घाट पर पुलिस प्रशासन अलर्ट देखा गया है। घाट के पास स्थित मंदिर तक पानी पहुंच गया है।
पानी की स्थिति को देख पिपरिया तहसीलदार वैभव बैरागी नायक तहसीलदार पटवारी मूरत शाह परते कोटवार संघ अध्यक्ष नारायण सिंह मेहरा एवं स्थानीय कोटवार गोताखोर सहित अन्य अधिकारी मौका स्थल पर मौजूद होकर बचाव कार्य के लिए सतर्क देखे जा रहे हैं। नर्मदा का जल स्तर बढ़ने से पिपरिया बरेली को जोड़ने वाला पुल के ऊपर भी पानी आने की संभावना देखी जा रही है। वहीं, नर्मदा का जल स्तर हाई लेवल पर दिखाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई गांव पानी-पानी, सेना पहुंची; 100 लोगों को किया रेस्क्यू
लगातार प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद होकर निचली बस्तियों को खाली कराकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर मकानों में रहने वाले लोगो को पहुंचा रहे है। उनकी खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। पुलिस पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा लोगों से पुल पर नहीं आने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर बड़ी संख्या में होमगार्ड एवं पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने घाट पर बेरीकेट्स लगाकर लोगों को घाटों पर आने से रोक दिया है।
नर्मदापुरम शहर स्थित ग्वालटोली, संजय नगर कालोनी में प्रशासन की टीम को 24 घंटे तैनात किया गया है। लोगों को सावधान रहने के लिए प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है। वर्तमान में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नर्मदा का जलस्तर 962 फीट हो गया है। जो खतरे के निशान से दो फीट नीचे हैं।