पन्ना जिले में खुशियों में मातम तब छा गया, जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की जान चली गई। दरअसल, दोनों बाइक पर सवार होकर शादी के सामान की खरीदारी करने और शादी की तारीख निकलवाने जा रहे थे। तभी एक तेज रफ़्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना नेशनल हाइवे-39 देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत शरीफ ढाबा के पास हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और बेटे दोनों गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतकों की पहचान कालाटी आदिवासी उम्र 60 वर्ष और उनके बेटे मिजाजी आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी जामुनहाई के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: भोपाल स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरते ही RPF जवान ने थामा हाथ, सतर्कता से बचाई यात्री की जान
बताया जा रहा है कि मृतक मिजाजी आदिवासी की बेटी की शादी की तैयारियां पूरे ज़ोरो पर थी और परिवार में उत्साह का माहौल था। इस दुखद घटना ने परिवार के लोगों को गहरा आघात पहुंचाया है। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: झाबुआ के पेटलावद में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत
Next Article
Followed