Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Pet parrot lost in Damoh, owner got posters put up in the city, finder will get reward
{"_id":"641ff08ffd1400582c03d013","slug":"pet-parrot-lost-in-damoh-owner-got-posters-put-up-in-the-city-finder-will-get-reward-2023-03-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"तोता लाओ, ईनाम पाओ: मिट्ठू गुम हुआ तो शहर में लगवाए पोस्टर, ढूंढने या पता बताने वाले को मिलेंगे एक हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तोता लाओ, ईनाम पाओ: मिट्ठू गुम हुआ तो शहर में लगवाए पोस्टर, ढूंढने या पता बताने वाले को मिलेंगे एक हजार रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Mon, 27 Mar 2023 07:31 AM IST
अभी तक आपने इंसानों के गुम होने पर उनके पोस्टर लगे देखे होंगे और बकायदा खोजने वाले को मिलने वाले ईनाम भी इन पोस्टर पर लिखा होता है, लेकिन दमोह में एक तोते के गुम होने के पोस्टर लगे हैं और खोजने वाले को बकायदा 1000 रुपये का इनाम देने की बात भी कही गई है। इतना ही नहीं तोते के गुमने और पता बताने वाले को ईनाम देने का एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है, जो इस समय शहर में चर्चा का विषय है। लोग तोता खोजने के लिए पेड़ों की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं।
दरअसल जबलपुर नाका निवासी पुष्पा खरे के घर में एक तोता पला था, जिसे परिवार के लोग अपने घर के सदस्य की तरह रखते थे और पूरा दिन तोता परिवार के लोगों के बीच रहता था। 23 मार्च को तोता कहीं खो गया और काफी तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुष्पा खरे द्वारा शहर में पोस्टर लगवाए गए, जिसमें लिखा की मेरा तोता 23 मार्च गुरुवार को उड़ गया है। आपने इसे किसी के घर पर या पेड़ पर देखा हो। ये मिठ्ठू पुच्चू, बेटू बोलता है। जो भी व्यक्ति इसकी जानकारी देगा उसे 1000 रुपये और जिसके घर पर होगा उसे भी 1000 रुपये का इनाम दिया जायेगा। शहर के चौराहों पर इसी तरह के पोस्टर लगे हैं और एनाउंस हो रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।