Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rajgarh News: Ambulance stuck in the river, taken out with the help of tractor, action taken against driver
{"_id":"679090405fea73f9ce044148","slug":"ambulance-stuck-in-water-pulled-out-by-tractor-watch-video-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2547019-2025-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: नदी में फंसी एम्बुलेंस, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया, चालक पर कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: नदी में फंसी एम्बुलेंस, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया, चालक पर कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 22 Jan 2025 01:56 PM IST
Link Copied
राजगढ़ जिले में नेवज नदी में एम्बुलेंस फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नदी के किनारे फंसी एम्बुलेंस को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि चालक द्वारा समय पर ब्रेक लगाए जाने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
घटना मंगलवार की दोपहर की है, जब एम्बुलेंस चालक सुरेंद्र सिंह जोधाणा ने वाहन को नदी के पानी के करीब ले जाकर धोने की कोशिश की लेकिन पानी की गहराई और गड्ढों का अंदाजा न होने के कारण एम्बुलेंस पानी में फंस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर बुलाकर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को बाहर निकाला। इस दौरान जो वीडियो बनाए गए, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इस घटना के बाद एम्बुलेंस सेवा कंपनी ने चालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए एम्बुलेंस को नदी में ले जाने और वाहन धोने की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गई है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो चालक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना राजगढ़ के छोटे पुल के पास हुई, जहां निर्माणाधीन दीवार के कारण बड़े वाहनों को नदी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोग अक्सर अपने वाहन वहीं धोते हैं, लेकिन प्रशासन ने इस असुरक्षित व्यवस्था पर कोई रोक नहीं लगाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।