Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rajgarh News: Car fell down from the bridge in Rajgarh, one died in the accident
{"_id":"66e9443677ac9f75b80f19b7","slug":"car-of-pilgrims-returning-after-darshan-from-manona-dham-in-up-fell-from-the-bridge-in-rajgarh-one-dead-4-injured-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2114756-2024-09-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: यूपी के मनोना धाम से लौट रहे यात्रियों की कार राजगढ़ में पुल से नीचे गिरी, एक की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: यूपी के मनोना धाम से लौट रहे यात्रियों की कार राजगढ़ में पुल से नीचे गिरी, एक की मौत, चार घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 17 Sep 2024 03:47 PM IST
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर बसे खिलचीपुर नगर से निकलने वाली गाड़ गंगा नदी में मंगलवार की सुबह एक हादसा हो गया। हादसे में एक कार अज्ञात कार से टकराने के बाद सीधे पुल से नीचे जा गिरी। कार सवार यात्रियों में से एक की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक आगर जिले के नलखेड़ा में निवास करने वाले 70 वर्षीय महेश पाठक को उनके परिचित, घनश्याम बैरागी, राहुल गोस्वामी, संजय और रवि उत्तर प्रदेश के मनोना धाम दर्शन करवाने के लिए गए थे। वहां से वापस आगर जिले के नलखेड़ा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में गाड़गंगा नदी पर बनी पुलिया के समीप अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई। उनका कार असंतुलित होकर सीधे पुलिया के नीचे जा गिरी और आधी डूब गई।
कार में सवार लोगों के मुताबिक उन्होंने जैसे-तैसे कार के शीशे तोड़कर अपने आपको बाहर निकाला और मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे हुए 70 वर्षीय कैंसर पीड़ित महेश पाठक को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और चार लोग घायल हुए हैं।
वहीं, उक्त मामले में खिलचीपुर थाना प्रभारी आरएस धाकड़ का कहना है कि जानकारी मिली है कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर के पश्चात इनकी कार असंतुलित हो गई और पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। फिलहाल उक्त मामले में जांच की जा रही है। जांच के पश्चात पूरे मामले की स्थिति क्लियर हो पाएगी कि कार पुल से नीचे कैसे गिरी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।