मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दिसंबर महीने में पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की वारदात का राजगढ़ जिले की माचलपुर पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें पेट्रोल पंप के कर्मचारी के द्वारा ही लूट की योजना बनाई गई थी, जिसे उसने पांच लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी को पहले हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ की और उसके साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। जहां आरोपी वेटरगिरी कर रहा था, उसके साथ-साथ राजगढ़ से भी इनके चार साथियों को गिरफ़्तार किया गया है।
माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 6 और 7 दिसंबर की दरमियानी रात में पेट्रोल पंप पर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें पुलिस विवेचना में सामने आया कि इस पूरे मामले में दो मुख्य आरोपी हैं, जिसमें एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी राजेंद्र उर्फ राजू सोधिया है, जिसने चोरी की साजिश रची थी और उसके साथी लखन पिता बालचंद सौंधिया और उसके चार साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर डेढ़ लाख रुपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जिसमें पुलिस ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी राजेंद्र उर्फ राजू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने सारे राज उगल दिए और पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से दूसरे मुख्य आरोपी लखन सौंधिया को भी गिरफ्तार किया।
राजगढ़ जिले से उनके अन्य चार साथी कंवरलाल, रामरतन, विष्णु और सुनील को भी गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से चोरी गई राशि एक लाख 57 हजार रुपये और चोरी में इस्तेमाल की गई दो बेकी और एक टीन का डिब्बा भी जब्त किया है। वहीं, पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने से पूर्व जुलूस भी निकाला, जिसमें आरोपी कान पकड़कर चलते हुए नज़र आए।