राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कार के टक्कर से हुई एसआई की मौत के मामले ने कई पुराने राज से पर्दा उठा दिया है और बताया जा रहा है कि एसआई की हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने एक महिला आरक्षक और उसके कथित प्रेमी के विरुद्ध हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एसआई दीपांकर गौतम अपनी बाइक से ब्यावरा देवास हाइवे पर थे और ब्यावरा देहात थाने की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पेट्रोल पंप के सामने उनकी बाइक को पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी की कार ने पीछे से टक्कर मार दी और लगभग 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे एसआई को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल एसआई को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के पश्चात भोपाल के लिए रेफर किया गया। लेकिन उन्होंने भोपाल पहुंचने से पूर्व ही दम तोड़ दिया। मंगलवार देर शाम तक यह सड़क दुर्घटना केवल एक अनहोनी बनी रही, लेकिन बुधवार की सुबह कई राज से पर्दा उठ गया और चौंकाने वाले राज सामने आए, लेकिन उनकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और आरोपी करण के बीच प्रेम प्रसंग था और आपसी झगड़े के कारण वे दोनों कुछ समय पूर्व अलग-अलग हो गए थे। इसी बीच महिला आरक्षक पल्लवी की दीपांकर गौतम से दोस्ती हो गई। वहीं, कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि आरक्षक पल्लवी की जिंदगी में पुराने प्रेमी की एंट्री इस लव ट्राएंगल में एसआई दीपांकर गौतम की हत्या की वजह बनी। हालांकि इस बात की भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि एसआई को कार से कुचलने के बाद महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसका कथित प्रेमी करण देहात थाने पहुंचे और अपना जुर्म कुबूल करते हुए एसआई की हत्या को स्वीकार करते हुए कहा कि हमने एसआई को मार दिया है, जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ की है।
वहीं, बुधवार को मीडिया से चर्चा के दौरान राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और मामले की जानकारी दी और एसआई दीपांकर गौतम की हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज करने की बात कही गई। वहीं, मीडिया के द्वारा पूछे गए महिला और उसके प्रेमी से संबंधित सवालों पर वे जवाब में जांच का विषय कहते हुए कुछ भी कहने से बचते हुए नज़र आए। साथ ही उन्होंने बताया कि एसआई का पीएम भोपाल अस्पताल में कराया गया है और वह शिवपुरी जिले का रहने वाला था। मृतक का अंतिम संस्कार कहां होगा ये परिजनों पर निर्भर करता है। हम इस मामले में और जांच कर रहे हैं और जो भी अपडेट रहेगी, उससे आपको अवगत करा दिया जाएगा।
Next Article
Followed