Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
SP's roller on silencers bursting firecrackers in Rajgarh, open warning to tractor drivers too
{"_id":"678790f4274d921a9d05a023","slug":"sps-roller-on-silencers-bursting-firecrackers-in-rajgarh-open-warning-to-tractor-drivers-too-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2523051-2025-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में पटाखे फोड़ने वाले साइलेंसरों पर चला एसपी का रोलर, ट्रैक्टर चालकों को भी दी यह चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में पटाखे फोड़ने वाले साइलेंसरों पर चला एसपी का रोलर, ट्रैक्टर चालकों को भी दी यह चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 15 Jan 2025 06:46 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में ध्वनि प्रदूषण को रोकने और उससे होने वाली मानसिक परेशानी से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए राजगढ़ एसपी ने ऑन-द-स्पॉट कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। मंगलवार शाम शहर के खिलचीपुर नाके पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां बुलेट वाहनों के तेज आवाज वाले साइलेंसर और पटाखा फोड़ने वाले मॉडिफाइड साइलेंसरों पर एसपी ने रोलर चलवाकर उन्हें नष्ट कर दिया। इसके साथ ही एसपी ने उन ट्रैक्टर चालकों को भी चेतावनी दी, जो स्पीकर्स का इस्तेमाल कर फुल वॉल्यूम पर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं।
दरअसल, राजगढ़ जिले की ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से चेकिंग पॉइंट्स और जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। बुलेट वाहन चालकों को भी ध्वनि प्रदूषण अधिनियम और इससे आमजन को होने वाली परेशानियों के बारे में बताया गया। पूर्व में कई चालानी कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन, बावजूद इसके कई वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।
राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने मंगलवार को खिलचीपुर नाके पर ऐसे वाहन चालकों के मॉडिफाइड साइलेंसर इकट्ठे कर उन पर कार्रवाई की। इस दौरान करीब 65 से 70 साइलेंसरों पर रोलर चलवाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया। ये सभी साइलेंसर मॉडिफाइड थे और तेज आवाज के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाते थे, जिससे आमजन को मानसिक परेशानी होती थी।
एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि तेज आवाज और पटाखा फोड़ने वाले साइलेंसरों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। पूर्व में वाहन चालकों को समझाइश दी गई थी, लेकिन उनके न मानने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए इन साइलेंसरों को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ट्रैक्टर चालक जो तेज आवाज में स्पीकर्स बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, उन्हें भी समझाइश दी जा रही है। यदि वे नहीं मानते, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।