Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
The complainant said to the SP, Sir! This is my property, theft has been caught
{"_id":"67839c50e26edbc47f0b8fd2","slug":"the-complainant-said-to-the-sp-sir-this-is-my-property-theft-has-been-caught-now-reinstate-the-two-people-you-have-suspended-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2512436-2025-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: एसपी से बोला फरियादी- साहब! यही मेरा माल है, जिन दो लोगों को सस्पेंड किया है उन्हें बहाल कर दें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: एसपी से बोला फरियादी- साहब! यही मेरा माल है, जिन दो लोगों को सस्पेंड किया है उन्हें बहाल कर दें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 12 Jan 2025 04:32 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र में हुई सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान सहित अन्य चोरियों का खुलासा शनिवार को राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने किया। इस दौरान एसपी ने फरियादी को भी अपने साथ बैठाया। वे चोरी गए माल की जब्ती के बारे में बता रहे थे, उन्होंने फरियादी से पूछा तो उसने हामी भरी, साथ ही एसपी से एक और निवेदन कर यह कहा कि इस चोरी के मामले में आपने जिन दो लोगों को सस्पेंड किया है उन्हें भी बहाल कर दीजिए। मेरी ही किस्मत खराब थी जो मेरे साथ ऐसा हुआ।
बता दें ब्यावरा शहर में लगातार 2 और 3 जनवरी की रात में हुई चोरी की घटना के मामले में राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था लेकिन शनिवार को उक्त चोरी का खुलासा हुआ और कई चौंकाने वाले राज निकलकर सामने आए। ऐसे में खुलासा करते वक्त जिस सराफा व्यापारी के यहां चोरी की घटना घटित हुई वह भी एसपी के साथ ही मौजूद था, जहां एसपी चोरों से जब्त हुआ माल, जिसमें संबंधित सराफा व्यापारी का टैग लगा हुआ था, मीडिया को दिखाते हुए उसके बारे में बता रहे थे। उसी दौरान व्यापारी ने जब्त हुए माल की पहचान की और उसे अपना बताया। साथ ही एसपी से निवेदन किया कि मैं उस वक्त कुछ भी बोला था, लेकिन ये जो चीजें हैं सही हैं और मेरी ही हैं। साथ ही आपसे ये भी निवेदन है कि जिन दो पुलिसकर्मियों को आपने सस्पेंड किया है उन्हें भी बहाल कर दीजिए। मेरी ही किस्मत खराब थी जो मेरे साथ ऐसा हुआ।
गौरतलब है कि बीते दिनों लगातार हुई चोरियों में राजगढ़ पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। ऐसे में राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा भी लगातार क्षेत्र के दौरे पर रहे थे और मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही थी। ऐसे में एसपी ने जिन दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई उन्हें निलंबित कर दिया था, जिन्हें बहाल करने की गुहार स्वयं फरियादी ने मीडिया के सामने एसपी से लगाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।