Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ratlam News: Thieves cut the lock of the main post office locker and took away seven lakh rupees
{"_id":"68b0079ce25327938802b10d","slug":"ratlam-news-thieves-cut-the-lock-of-the-main-post-office-locker-and-took-away-seven-lakh-rupees-attempted-theft-in-anadikalpeshwar-mahadev-temple-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3336630-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: डाकघर के लॉकर का ताल काटकर चोर सात लाख रुपये ले गए, अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर में भी प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: डाकघर के लॉकर का ताल काटकर चोर सात लाख रुपये ले गए, अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर में भी प्रयास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम Published by: रतलाम ब्यूरो Updated Thu, 28 Aug 2025 04:38 PM IST
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सैलाना बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य डाकघर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे तथा लॉकर का ताला काटकर उसमें रखे करीब सात लाख रुपये चुराकर ले गए। चोरी की खबर फैलने से सनसनी फैल गई। एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तथा जांच कर सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कैमरे में व्यक्ति कैद हुआ है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान करने में लगी है। उधर, जिले के आलोट नगर के पास ग्राम धरोला स्थित अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर में भी चोरों ने वारदात करने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
जानकारी के अनुसार मुख्य डाक घर में बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब कर्मचारी जब डाकघर पहुंचे तो चोरी का पता चला। उन्होंने डाकघर अधीक्षक राजेश कुमावत व अन्य जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसपी अमित कुमार व अन्य अधिकारी वहां पहुंचे तथा डाक घर व आसपास जांच की। मौके पर डॉग स्क्वाड भी बुलाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति अलसुबह करीब चार बजे डाकघर परिसर में जाता कैद हुआ है। कैमरे में एक व्यक्ति ही कैद हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि उसके और भी साथी हो सकते हैं।
चोरों ने पहले चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा उसके बाद लॉकर को ग्राइंडर से काटा तथा उसमें रखे करीब सात लाख रुपये चुराकर ले गए। एसपी अमित कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कैमरे में कैद हुए व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है।
उधर, आलोट के पास ग्राम धरोला में स्थित अनादिकल्पेश्वर महादेव महादेव मंदिर में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। चोर 26 व 27 अगस्त की दरमियानी रात करीब करीब सवा दो बजे मंदिर में घुसे तथा दानपेटी का ऊपरी ताला तोड़ दिया। वे दानपेटी का अंडरग्राउंड ताला नहीं तोड़ पाए। इस कारण वे पेटी से रुपये नहीं निकाल पाए और खाली हाथ लौट गए। आलोट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध कैद हुए हैं, पुलिस उनकी पहचान के प्रयास कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।