रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 29 में शुक्रवार को चोरी के शक में एक युवक को मोहल्लेवासियों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया। घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। घरों से छोटे-बड़े सामान गायब होने की शिकायतें आम हो गई थीं, लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से बाहर थे। लोगों का कहना है कि पकड़ा गया युवक लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था और उसके गिरोह के साथ चोरी करने का शक था।
शुक्रवार को युवक को मोहल्ले में संदिग्ध हालत में घूमते देख लोगों ने उसे रोककर पूछताछ की। जवाब संतोषजनक न मिलने पर गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक करीब एक घंटे तक खंभे से बंधा रहा, और आसपास खड़े लोग चोरी की घटनाओं को लेकर चर्चा करते रहे।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ बढ़ गई और तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन किसी तरह की हिंसा नहीं हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले युवक को खंभे से मुक्त किया। इसके बाद भीड़ को समझाइश देकर शांत कराया गया।
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में आबकारी टीम पर हमला, शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त व कर्मचारी घायल; कानून का क्यों कम हो रहा डर?
मोहल्लेवासियों ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए युवक का नाम ददुआ स्वीपर बताया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि वह पहले भी कई चोरी की वारदातों में संदिग्ध रहा, लेकिन ठोस सबूत न होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। युवक से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह सचमुच चोरी की घटनाओं में शामिल था या नहीं और क्या उसके साथ कोई गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दें, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।