सागर जिले की देवरी कला तहसील क्षेत्र में स्मैक का नशा करने वाले नशेड़ियों का गढ़ बनता जा रहा है। क्षेत्र के युवाओं में इस धीमे जहर का सेवन करने की आदतें बढ़ती जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से देवरी नगर के विभिन्न वार्डों में स्मैक के नशेड़ियों द्वारा उत्पात मचाने की शिकायतों के बाद, नगर के विभिन्न वार्डों से देवरी पुलिस ने नशे की हालत में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए सभी आरोपितों को जुलूस की शक्ल में थाने लाया गया, जहां इन नशेड़ियों ने ‘नशा करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ जैसे नारे लगाए।
ये भी पढ़ें:
गर्भवती महिला लीला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ... उठवा लेंगे; मंत्री भी यह कह गए
थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि नगर में स्मैक एवं अन्य मादक पदार्थों का विक्रय करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक का नशा करने, सप्लाई करने, एवं जगह-जगह झगड़ा, उत्पात मचाकर नगर की शांति भंग करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अंकित उर्फ पुंडे पिता पप्पू (19), निवासी पटेल वार्ड, शुभम पिता प्रकाश अहिरवार (20), निवासी कांसखेड़ा मोहल्ला, दस्सू पिता मुलु साहू (19), निवासी कांसखेड़ा मोहल्ला, चंद्रशेखर पिता रतन पटेल (27), निवासी खंडेराव वार्ड, अतुल पिता महेंद्र पटेल, निवासी कुसुम विहार कॉलोनी और उदय प्रताप उर्फ उमेश नाहर (19), निवासी कांसखेड़ा मोहल्ला शामिल हैं। इन सभी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि देवरी पुलिस द्वारा भले ही नशेड़ियों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाई जा रही हो, लेकिन जब तक स्मैक के कारोबार की रोक नहीं लगाई जाएगी तब तक इसमें सुधार नहीं हो सकेगा।