मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है और इसका असर सागर जिले में साफ दिखाई दे रहा है। जिले के बीना शहर में पिछले 16 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। गुरुवार सुबह से लगातार बारिश जारी है, जिससे नगर समेत तहसील के कई गांवों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
बारिश के कारण बीना शहर की सड़कों पर पानी भर गया है। कई निचले इलाकों और अवैध कॉलोनियों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बाजारों में नालियों के जाम होने के कारण घुटनों तक पानी भर गया है और आम जन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका की जल निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है।
ग्रामीण अंचल का टूटा संपर्क
लगातार हो रही बारिश के कारण बीना तहसील क्षेत्र की नदियों और नालों में भी उफान आ गया है। इससे कई गांवों का मुख्यालय से सड़क संपर्क कट गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भरने से स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें- Ujjain News: सिंहस्थ 2028 की तैयारियां, मस्जिद से सटी वर्षों पुरानी दुकानों पर चला बुलडोजर; अब यह होगा
अब तक हो चुकी है आधे से ज्यादा मौसमी बारिश
इस मानसून सीजन में अब तक सागर जिले में कुल 629.2 मिमी (24.8 इंच) बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 49 प्रतिशत अधिक है। जिले की औसत सामान्य बारिश 1230.5 मिमी (48.4 इंच) मानी जाती है, जिसका 51.1 प्रतिशत हिस्सा अब तक पूरा हो चुका है।
बीते 24 घंटे में जिले भर में तेज बारिश
पिछले 24 घंटों में जिले में औसतन 31.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बीना में सबसे ज्यादा 80.6 मिमी बारिश हुई है, जबकि मालथौन में 106 मिमी, देवरी में 50.5 मिमी, गढ़ाकोटा में 43 मिमी और खुरई में 31.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सागर शहर में 4.5 मिमी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस समय प्रदेश में मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं, जिससे आगामी चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Rewa News: प्यार, पीड़ा और विद्रोह का खौफनाक अंजाम; देवर ने भरी भाभी की मांग, फिर झरने में छलांग लगाकर दी जान
प्रशासन की तैयारी पर उठे सवाल
बीना में हुए जलभराव ने नगर निकाय की तैयारियों की पोल खोल दी है। नालियों की सफाई न होने और जल निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण हालात और बिगड़ गए हैं। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से तत्काल राहत कार्य और सफाई अभियान तेज करने की मांग की है।