सोशल मीडिया पर सागर शहर का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कुत्ता भैंस की पीठ पर खड़ा होकर सवारी करता नजर आ रहा है। यह दृश्य सिविल लाइन मकरोनिया रोड का बताया जा रहा है।
18 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंसें सड़क पर आराम से चल रही हैं और उनमें से एक भैंस की पीठ पर कुत्ता शान से खड़ा है। चलते-चलते वह थोड़ी देर के लिए फिसलता भी है, लेकिन नीचे उतरने की बजाय खुद को संभालता है और फिर तनकर खड़ा हो जाता है। इस नजारे को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे ‘भैंस की शाही सवारी’ बता रहा है तो कोई कुत्ते को ‘महाराजा’ कह रहा है।
लोगों का कहना है कि संभवतः कुत्ता भैंस के बैठने पर उसकी पीठ पर चढ़ गया होगा और जैसे ही भैंस उठकर चलने लगी, वह डर के कारण नीचे नहीं उतर पाया। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वीडियो वायरल करने के लिए चरवाहे ने कुत्ते को भैंस की पीठ पर बैठाया होगा।
ये भी पढ़ें:
दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट
नगर निगम पर उठे सवाल
इस वीडियो के बहाने शहर में डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर किए जा रहे दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के दृश्य दिखाते हैं कि निगम के दावे हकीकत से मेल नहीं खाते। फिलहाल, वजह चाहे जो भी हो, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है।