सीहोर जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में थाना शाहगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। गांव मछवाई में एक घर के अंदर बने पानी के टैंक में भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी और मौके से शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के निर्देशन में की गई। वहीं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज दिनेश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने पूरी रणनीति के साथ दबिश दी, ताकि आरोपी को संभलने का मौका न मिले और सबूत सुरक्षित रूप से जब्त किए जा सकें।
ये भी पढ़ें-प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा चायनीज मांझा, नगर सैनिक का चेहरा कटा, होंठ से लेकर गाल तक गहरा घाव
73 पेटी, 679 लीटर शराब जब्त
पुलिस ने घर के अंदर बने पानी के टैंक की तलाशी ली, जहां से 73 पेटियों में भरी देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कुल शराब की मात्रा 679 लीटर 860 मिली बताई गई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 73 हजार 390 रुपए आंकी गई है।
आरोपी पर पहले भी दर्ज है मामला
इस मामले में थाना शाहगंज में अपराध क्रमांक 377/25 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी का नाम विपिन पिता बारेलाल चौहान, निवासी मछवाई बताया गया है। थाना प्रभारी दिनेश चौहान के अनुसार आरोपी के खिलाफ वर्ष 2020 में भी इसी धारा के तहत मामला दर्ज हो चुका है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
ये भी पढ़ें-तीन गाड़ियों में धान की बड़ी खेप लेकर आया संदिग्ध, दस्तावेज नदारद, पुलिस ने पकड़ा फर्जीवाड़ा
ढाबों पर भी चला पुलिस का डंडा
अवैध शराब के खिलाफ जिलेभर में अभियान जारी है। इसी क्रम में थाना बुधनी पुलिस ने भी दो ढाबों पर कार्रवाई की। बाबूजी ढाबा से करीब 42.45 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जबकि मिल्की ढाबा से 26.86 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। ढाबों पर शराब की बिक्री को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर पुलिस ने सख्त कदम उठाया।
रेहटी थाना क्षेत्र में भी जब्ती
थाना रेहटी पुलिस ने भी अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए ग्राम सोयत में संतोष पिता सुनेरीलाल के कब्जे से 22 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की। वहीं ग्राम माथनी में सुनील पिता मदन नगर से 18 क्वार्टर शराब बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।