सीहोर जिले के भैरुंदा में रपटे पर तेज बहाव के बीच एक परिवार फंस गया। बरसात की तेज़ धार और लहरों से घिरे रपटे पर एक परिवार की चीखें गूंज उठीं। नसरुल्लागंज के तीन लोग अपनी कार सहित पानी में फंस गए थे। हालात इतने भयावह थे कि तीनों अपनी जान बचाने गाड़ी की छत पर चढ़कर मदद की गुहार लगा रहे थे। घटना सोमवार रात करीब 10:45 की बताई गई है। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने ग्रामीणों ने तीनों लोगों को सकुशल बाहर निकला।
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस
एचडीओपी रोशन जैन ने बताया कि सोमवार रात 9.45 बजे फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि तजपुरा कोटरा के बीच रपटे पर नसरुल्लागंज के तीन लोग फोर व्हीलर गाडी सहित पानी मे फंसे हुए हैं, जो गाड़ी की छत पर चढ़ गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन पर तत्काल रेस्क्यू टीम रवाना की। प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, आरक्षक सतेंद्र दोहरे, आरक्षक विपिन जाट और 100 डायल चालक नरेंद्र ने ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचकर जुझारूपन दिखाया और परिवार के फंसे अनुज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल निवासीगण भैरुंदा और वाहन चालक कन्हैयालाल महेश्वरी निवासी बोरखेड़ा कला को मौत के मुंह से बाहर निकाला।
दिल दहला देने वाला नजारा
ग्रामवासियों के सामने जब कार की छत पर खड़े लोग मदद की गुहार लगा रहे थे, तो हर कोई सहम गया था पानी का तेज बहाव किसी भी क्षण कार और उसमें फंसे तीनों को बहा ले जा सकता था। लेकिन पुलिस की फुर्ती और ग्रामीणों की हिम्मत ने असंभव को संभव बना दिया। परिवार सहित वाहन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने की जनता से अपील
इस रेस्क्यू में पुलिस जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी दिखाई। ग्रामीणों और अग्रवाल परिवार ने इस साहसिक कार्य की सराहना की। पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बरसात के समय पुल-पुलिया और रपटे पर बहते पानी से गुजरने की कोशिश न करें। सुरक्षित मार्ग अपनाएं या पानी का स्तर घटने का इंतजार करें।
मौत और जिंदगी के बीच झूल रहा था परिवार- फोटो : credit